उत्तर प्रदेश राज्य

बाग़पत, मस्जिद के मुख्य दरवाज़े समेत दीवारों पर कई जगह ”जय श्री राम” लिखा, पुलिस अलर्ट

संवाद न्यूज एजेंसी, बागपत।बागपत में कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुरकलां गांव में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। जिन्होंने गांव की बड़ी मस्जिद के मुख्य दरवाजे समेत दीवारों पर कई जगह जय श्री राम लिख दिया गया। शुक्रवार की सुबह होने पर जय श्री राम लिखा मिलने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने रोष प्रकट किया और सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुताई कर दी।

सरूरपुरकलां गांव के रहने वाले बाबू खां ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह बाजार में स्थित बड़ी मस्जिद का दरवाजा खोलने के लिए आया। तभी उसने दरवाजे पर जय श्री राम लिखा देखा। जिसे उसने कपड़े से मिटा दिया।

आरोप लगाया कि इसके बाद मस्जिद की दीवार पर कई जगह जय श्री राम लिखा मिला। गांव के ही एक युवक ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मस्जिद की दीवार पर पुताई करा दी। बाबू खां का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों ने गांव का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है।

पुलिस भी अलर्ट हो गई और गांव के कई लोगों से इस प्रकरण में पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।