उत्तर प्रदेश राज्य

बाग़पत : राज्यमंत्री केपी मलिक के भांजे ने नीता चौधरी के घर में घुसकर तोडफोड़, गाली-गलौज की, महिलाओं से छेड़खानी की, मुक़दमा दर्ज!

बागपत जिले के बड़ौत के देवनगर गली नंबर की रहने वाली एक महिला ने एक युवक को राज्यमंत्री केपी मलिक का भांजा बताते हुए दो नामजद सहित चार अज्ञात युवकों के खिलाफ घर में घुसकर तोडफोड़, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी व महिलाओं से छेड़खानी करने के मामलें में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है।

देवनगर गली नंबर एक की रहने वाली नीता चौधरी पत्नी सागर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गत पांच नंवबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे धीरज उर्फ सुक्का पुत्र श्यामा व केपी मलिक का भांजा अमरदीप और तीन-चार अज्ञात युवक हमारे मकान में गेट तोडकर, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए घुस गए और मारपीट की। विरोध करने पर मेरे व मेरी ननद रूबी के साथ मारपीट की और पूर्व में ननद रूबी द्वारा दर्ज एक मुकदम को वापस लेने की धमकी देते हुए दवाब बनाया और कहा कि हम लोकल नेता के रिश्तेदार है।


उनके चले जाने के बाद पीड़िता ने इसकी सूचना एसपी नीरज जादौन को दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता ने साक्ष्य के रूप में पुलिस को वीडियो भी सौंपी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर धीरज उर्फ सुक्का पुत्र श्यामा व अमरदीप सहित चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दो युवकों के नामजद व चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगें।

उधर, राज्यमंत्री केपी मलिक के निजी सचिव पंकज मलिक ने बताया कि यह पूरा मामला फर्जी है। जानबूझकर छवि बिगाड़ने के लिए झूठा मामला दर्ज कराया गया है। मंत्री की दो दिनों से तबियत खराब है, इसलिए बात होना मुश्किल है। उधर इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि अमरदीप राज्यमंत्री का भांजा है, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्कूटी को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। फिर भी मामले की जां