उत्तर प्रदेश राज्य

बिजनौर : गुलदार के रोकने के लिए शासन-प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाता तो विपक्षी दल बड़ा धरना आंदोलन करेंगे!

Birpal Malik
@MalikBirpal
आज राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय बिजनौर पर सभी विपक्षी पार्टियों के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए रालोद जिलाध्यक्ष नागेंद्र पवार सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, सपा राष्ट्रीय सचिव डॉ रमेश तोमर कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर पाराशर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष त्यागी मीनू गोयल जी आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह, रालोद पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी रालोद वरिष्ठ नेता खान जफर सुल्तान, रालोद वरिष्ठ नेता पूर्व चेयरमैन शमशाद अंसारी,रालोद सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लवकुश फौजी नि युवा जिलाध्यक्ष हनी तोमर पूर्व महिला जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी, सुभाष काकरान, सरदार बुध सिंह, ओमवीर सिंह, प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार, बॉबी चौधरी, वीर सिंह पहलवान, अखलाक पप्पू विनीत दहिया आदि। लोकदल कार्यालय पर इकट्ठा हुए ।और लोकदल कार्यालय से एक विपक्षी प्रतिनिधिमंडल मुख्यालय पर पहुंचा ।और जिलाधिकारी महोदय को गुलदार के आतंक से परेशान किसानो और मजदूरो की हो रही मौत। और जनता के अंदर गुलदार के आतंक का जो डर बना हुआ है। उसका जल्दी से जल्दी इंतजाम करने को कहा।और किसान मजदूरो की सुरक्षा के लिए बात की। यदि जल्दी से गुलदार के रोकने के लिए कोई कदम शासन-प्रशासन नहीं उठाता ।तो विपक्षी सभी दल एक साथ मिलकर एक बड़ा धरना आंदोलन करेंगे। साथ है मणिपुर में हो रही हिंसा पर सभी दलों के जिलाध्यक्षो ने घोर निंदा की और मणिपुर सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन की मांग की।