एजेंसी, बिजनौर।बिजनौर के जिला कारागार पर शुक्रवार देर शाम रिहाई के समय फायरिंग हो गई। जिसमें रिहा हो रहे बंदी को मारने के लिए आए हमलावरों ने फायरिंग कर दी। गोलीबारी में हमलावरों का एक साथी बदमाश गोली लगने से ही ढेर हो गया। वहीं दूसरे हमलावर हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बिजनौर जिला जेल के मेन गेट पर हुआ मर्डर, पुलिस व्यवस्था की खुली पोल, घटना के बाद पुलिस बल तैनात बिजनौर जेल के सामने का मामला #बिजनौर pic.twitter.com/xX20i2DwAS
— Loktantra Today (@loktantratoday) June 30, 2023
शुक्रवार की देर शाम जिला कारागार में जमानत होने वाले बंदियों की रिहाई की जा रही थी। इसी बीच किरतपुर थाना क्षेत्र से जानलेवा हमले के आरोप में बंद बंदी राजन रिहाई के बाद जेल से बाहर निकला। उसी दौरान राजन पर हमला करने के उद्देश्य से विशाल पंडित पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात तमंचा लेकर कारागार गेट पर पहुंचा जिसे मौजूद जेल कर्मियों ने पकड़ लिया। इसी दौरान दूर खड़ा रौनक तमंचा लेकर आया और फायरिंग कर दी। गोली उसी के साथी विशाल पंडित को लगी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। रौनक पुत्र धर्मेंद्र पुलिस हिरासत में है।
भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
बिजनौर- सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या, जिला कारागार गेट के पास हत्या हुई, पुलिस सुरक्षा से कुछ ही दूरी पर हत्या, मौके पर भारी फोर्ससअफसर जांच में जुटे, ताबड़तोड़ गोली मारकर युवक की हत्या, जेल पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश, शहर के जिला कारागार के पास की घटना.
बिजनौर
जेल से छूटे बंदी की हत्या करने के लिए आए दो बदमाशों में से एक की जेल के मुख्य गेट पर गोली लगने से एक साथी मौत हो गई।गोली की आवाज सुनकर जेल स्टाफ पुलिस ने दूसरे बदमाश को दबोच लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे pic.twitter.com/rrb1jtvmAK— इंडिया टीवी न्यूज़ सच तक,अब हर खबर की सच्चाई आप तक (@RampalS66815903) June 30, 2023
@myogiadityanath @dgpup @Uppolice@digmoradabad @DgPrisons
बिजनोर में अपराधियों के हौसले बुलंद जेल से रिहा हो रहे युवक पर जेल गेट पर फायरिंग में आपस में चली गोली से एक बदमाश की मौत, जेल पर गोली चलने से मचा हड़कंप, जेल की सुरक्षा पर उठे सवाल। pic.twitter.com/lr9GU65VhX— BREKING NEWS (@Sanjeev86997022) June 30, 2023