देश

बिहार के अरवल ज़िले में बुज़ुर्ग महिला को डायन बताकर हत्या कर दी गई

बिहार के अरवल ज़िले से एक बुज़ुर्ग महिला की हत्या की ख़बर है. ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के मल्ही पट्टी मोहल्ले में एक बुज़ुर्ग महिला पर डायन होने का आरोप लगा कर उनकी हत्या कर दी गई है.

लखिया कुंवर नामक महिला का ताल्लुक दलित समुदाय से बताया जा रहा है और उनकी उम्र 65 वर्ष कही जा रही है. हत्या के बाद से इलाक़े के लोगों में गुस्सा है. पुलिस अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

इस बीच महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

पुलिस का क्या है कहना?

महिला की हत्या के साथ ही उनकी आँखें निकाले जाने की भी ख़बर है जिसे लेकर बीबीसी ने अरवल ज़िले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद क़ासिम से बात की.

बीबीसी के सवालों पर वे कहते हैं, “महिला के हत्या का मामला दर्ज हुआ है. एएफआईआर हुई है. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी भी हुई है, और बाकियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. सारी बातें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होंगी.”

वहीं, महिला की हत्या पर लखिया कुंवर के बेटे (जमुना दास) ने स्थानीय मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि वो गुरुवार के दिन एक शादी समारोह के लिए पटना गया हुआ था. माँ घर पर अकेली थी.

“अगले दिन (शुक्रवार) को जब वह घर से बाहर नहीं निकलीं तो गाँव के अन्य लोगों ने उसे सूचित किया. सूचना मिलते ही वो आनन-फ़ानन में वापस लौटा. घर पहुँचकर पाया कि उसके माँ की निर्मम तरीक़े से हत्या कर दी गई है.”

उन्होंने स्थानीय मीडियाकर्मियों को यह भी बताया कि उसकी माँ को पहले भी डायन कहकर जान से मारने की धमकी दी गई थी. दो दिन पहले भी शमशाद नामक पड़ोसी ने डायन कहते हुए मारपीट की थी, और जान से मारने की धमकी भी दी थी.

“तब ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया था, लेकिन शुक्रवार के दिन माँ (लखिया कुंवर) को अकेला पाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी और दोनों आँखें निकाल ली गईं. हालाँकि आँखें निकालने को लेकर अब तक कोई प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है.”

विष्णु नारायण

बीबीसी हिंदी के लिए