बिहार के छपरा में कथित तौर पर ज़हरीली शराब पीने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है. सारण के डीएम ने बीबीसी हिंदी को बताया है कि इन मौतों के बाद, पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
सारण के सिविल सर्जन सागर दुलाल सिन्हा ने कहा है कि उनके अस्पताल में 17 लोगों के शव पोस्ट मॉर्टम के लिए लाए गए थे.
अधिकारी ने शुरू में बताया था कि आठ लोगों की मौत हुई है. अब भी छपरा के सदर अस्पताल में आठ लोगों का इलाज़ चल रहा है. ये मामला सारण ज़िले के छपरा के इसुआपुर थाना क्षेत्र की है.
ख़बरों के मुताबिक़ मंगलावर देर रात इस इलाक़े में कुछ लोगों ने कथित तौर ज़हरीली शराब पी जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. इन लोगों को छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इन मौतों के बाद स्थानीय लोगों में भी खूब आक्रोश देखा जा रहा है. बिहार में विपक्षी पार्टियां इन मौतों का कारण ज़हरीली शराब का सेवन बता रही हैं. ये मुद्दा बिहार से दिल्ली तक सुर्ख़ियों में आ गया है.
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट में दावा किया है कि बिहार में ज़हरीली शराब के 14 लोगों की मौत हो गई है, लेकिन सवाल करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बौखला गए हैं.
बिहार में ज़हरीली शराब पी कर 14 लोगों की मृत्यु हो गई। भाजपा ने सदन में सवाल उठाये तो नीतीश कुमार बौखला गए। क्या किसी मुख्यमंत्री का आचरण ऐसा होता है? मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहे हैं। लगातार मिल रही विफलताओं से क्षुब्ध हैं क्या? pic.twitter.com/iS2kPj7GuS
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 14, 2022