बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) इन दिनों बिहार में कथा कर रहे हैं. सूचना के मुताबिक, जहां कथा का आयोजन हुआ है वहां मौजूद कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा, कई लोगों की ताबीयत बिगड़ गई, क्योंकि बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी है. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से आग्रह किया है कि वे घर बैठे टीवी पर ही कथा सुनें.
गौरतलब है कि बागेश्वर बाबा की कथा के पहले दिन अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह समेत बिहार के कई दिग्गज बीजेपी नेता पहुंचे थे. आयोजकों ने व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे तो किए थे लेकिन पहले दिन ही वे खोखले साबित हुए. दूसरे दिन भी हालात जस के तस बने रहे. झुलसा देने वाली गर्मी में भी लोग कथा सुनने पहुंचे थे. इस वजह से जिस पंडाल को कथा के लिए बनाया गया था, वहां उमस बढ़ने लगी और ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की तबीयत खराब होने लगी. लोगों के साथ ऐसा होता देख बागेश्वर बाबा ने कथा को वक्त से पहले समाप्त कर दिया.
#WATCH | Bihar: "Bageshwar Baba is sending his men daily to apologise. He is a coward and traitor, he is making Hindus & Muslims fight….": Bihar Minister and RJD leader Tej Pratap Yadav on Bageshwar Dham chief Dhirendra Shastri pic.twitter.com/nGxobSy68t
— ANI (@ANI) May 9, 2023