देश

बिहार : धीरेंद्र शास्त्री की कथा में कई लोगों की ताबीयत बिगड़ गई, 15 मई को होने वाला कार्यक्रम रद्द किया!

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) इन दिनों बिहार में कथा कर रहे हैं. सूचना के मुताबिक, जहां कथा का आयोजन हुआ है वहां मौजूद कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा, कई लोगों की ताबीयत बिगड़ गई, क्योंकि बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी है. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से आग्रह किया है कि वे घर बैठे टीवी पर ही कथा सुनें.

गौरतलब है कि बागेश्वर बाबा की कथा के पहले दिन अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह समेत बिहार के कई दिग्गज बीजेपी नेता पहुंचे थे. आयोजकों ने व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे तो किए थे लेकिन पहले दिन ही वे खोखले साबित हुए. दूसरे दिन भी हालात जस के तस बने रहे. झुलसा देने वाली गर्मी में भी लोग कथा सुनने पहुंचे थे. इस वजह से जिस पंडाल को कथा के लिए बनाया गया था, वहां उमस बढ़ने लगी और ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की तबीयत खराब होने लगी. लोगों के साथ ऐसा होता देख बागेश्वर बाबा ने कथा को वक्त से पहले समाप्त कर दिया.

धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन बिहार में नौबतपुर के तरेत पाली में हो रहा है. यहां हनुमंत कथा के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. जानकारी के मुताबिक करीब 5 लाख लोग कथा सुनने आए थे. भारी भीड़ के कारण व्यवस्था बिगड़ गई.

भीषण गर्मी के कारण दर्जनों लोगों की तबियत बिगड़ने की सूचना मिली. तरेत पाली इलाके में धूल भी काफी उड़ रही थी, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

कथा में मौजूद कई लोगों ने आयोजकों पर कुव्यवस्था का आरोप लगाया. उनका कहना है कि पंडाल में बैठने तक की जगह नहीं थी.

वीडियो में देखा जा सकता है कि भीषण गर्मी के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. कई लोग पांडाल के बाहर बैठे भी नजर आ रहे हैं. अत्यधिक भीड़ के कारण 15 मई को कथा पर विराम लगाने का फैसला किया गया है.

धीरेंद्र शास्त्री और आयोजकों ने कहा कि 15 मई को होने वाला कार्यक्रम रद्द किया जाता है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि समस्या ना हो, कोई बड़ी अनहोनी ना हो जाए इसलिए सभी लोग घर बैठ कर टीवी या मोबाइल पर ही कथा सुनें.

धरे रह गए सारे इंतजाम

उन्होंने खुद मंच से यह घोषणा की कि इस कार्यक्रम में लोग कम ही संख्या में शामिल हों. लोग सोशल मीडिया या फिर टीवी पर भी उनकी कथा सुन सकते हैं. इसके अलावा 15 मई को लगने वाला बाबा का दिव्य दरबार भी रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि वे रविवार रात ही प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सकते हैं. बता दें कि बागेश्वर बाबा की कथा सुनने के लिए सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि नेपाल से भी लोग आ रहे हैं. कथा के अलावा दिव्य दरबार में भारी भीड़ आने की बात कही जा रही थी. इसलिए पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट को तैनात करने का आदेश दिया था.