देश

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में मोहम्मद रूमान अशरफ़ ने पूरे बिहार पहला स्थान प्राप्त किया

 

एक मुस्लिम छात्र मोहम्मद रूमान अशरफ़ ने बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में राज्य में अव्वल दर्जा हासिल किया है।

बिहार में 2023 की दसवीं की परीक्षा में 16 लाख से ज़्यादा छात्र और छात्राएं शामिल हुए थे। उनमें से अशरफ़ ने 498 नम्बर हासिल करके राज्य में टॉप किया है।

रूमान बिहार के सबसे छोटे ज़िले शेख़पुरा के इस्लामिया हाई स्कूल के छात्र हैं। रूमान मूल रूप से शेख़पुरा के चकन्दरा गांव के रहने वाले हैं।

उनके वालिद नजीबुर रहमान, शेख़पुरा के ही एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के प्रभारी टीचर है।

रूमान की शुरुआती पढ़ाई बरबीघा के आदर्श विद्या भारती से हुई। इसके बाद उन्होंने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास की और नालंदा सैनिक स्कूल से पढ़ाई की। लेकिन कोविड के दौरान वह घर वापस लौट गए और उन्होंने इस्लामिया हाई स्कूल में दाख़िला ले लिया।

रूमान नेशनल डिफ़ेंस अकादमी में जाना चाहते हैं। उनका कहना है कि मैं आर्मी ऑफ़िसर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं। मेरे टॉप करने से पूरे समाज को यह पॉज़िटिव संदेश जाएगा कि मेहनत का कोई बदल नहीं है। अगर आप मेहनत करते हैं तो आप कहां से आते हैं, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है।

Vikash Yadav
@VikashY10616950
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद युम्मान अशरफ ने पूरे बिहार पहला स्थान प्राप्त किया।
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Sadaf Afreen صدف
@s_afreen7
“थक कर रुकने वाले हार जाते है,
जीतने वाले तब तक नहीं थकते जब तक जीत नहीं जाते”

मोहम्मद रूमान अशरफ ने पूरे बिहार में टॉप करके इतिहास रच दिया!

97.8% लाकर मोहम्मद रूमान अशरफ बने बिहार मैट्रिक बोर्ड टॉपर!

Shadab Chauhan شاداب چوہان
@shadab_chouhan1
Mashallah Bihar ke laal.
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शेखपुरा के मोहम्मद रूम्मान अशरफ ने पूरे राज्य में टॉप किया।
अल्लाह आपको खूब तरक्की अता फरमाए.
अगर सरकारें हमें मौका देंगी हम देश का नाम रोशन जरुर करेंगे

Janata Dal (United)
@Jduonline
आज #बिहार_बोर्ड ने #मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। 81.04 % विद्यार्थी इस बार उत्तीर्ण हुए हैं।
– शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने टॉप किया है।(97.8%)
-दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं। (97.2%)
-तीसरे स्थान पर नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिमी…