उत्तर प्रदेश राज्य

बीएचयू से जुड़े वसंत कन्या महाविद्यालय की छात्रा ने फंदा लगाकर जान दी : ईंट भट्ठे के पास मृत पड़ा मिला बुजुर्ग!

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से जुड़े कमच्छा स्थित वसंत कन्या महाविद्यालय (वीकेएम) की स्नातक की छात्रा ने बृहस्पतिवार की शाम सिद्धगिरीबाग स्थित अपने किराये के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। लक्सा थाने की पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके साथ ही छात्रा के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। छात्रा की आत्महत्या की वजह साफ नहीं है।

लक्सा थाना क्षेत्र के सिद्धगिरीबाग में आनंद कुमार जायसवाल के मकान में छात्राएं किराये पर रहती हैं। मऊ जिले के मंडूसराह खुर्द करहा फत्तेपुर निवासी ईश्वर चंद्र विद्यासागर की बेटी आंचल सागर (18) भी उनके यहां किराये पर रहती थी। उसके कमरे में दो अन्य छात्राएं भी रहती हैं।

साथ में रहने वाली दो छात्राएं गईं थीं बाहर
आंचल कमच्छा स्थित वीकेएम में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। मकान मालिक के अनुसार, शाम के समय आंचल के कमरे में रहने वाली दो अन्य छात्राएं बाहर गईं थीं। वे लौट कर आईं तो उनके कमरे का दरवाजा चिपकाया हुआ था।

दोनों दरवाजा खोल कर अंदर घुसी तो आंचल दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी मिली। आनन-फानन आंचल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस संबंध में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

चढ़ने की कोशिश में ट्रेन से गिरे यात्री की मौत
कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर गुरुवार शाम पहुंची सारनाथ एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान एक युवक ट्रेन के नीचे गिर गया। ट्रेन के जाने के बाद ट्रैक पर लहूलुहान युवक को देखकर लोगों ने जीआरपी और रेलवे के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। युवक की पहचान के लिए शव को मंर्चरी में रखवा दिया है।

ईंट भट्ठे के पास मृत पड़ा मिला बुजुर्ग
जंसा थाना क्षेत्र के जीवरामपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठा के समीप बृहस्पतिवार की दोपहर एक बुजुर्ग मृत पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग चेकदार हरे रंग की शर्ट पहने हुए था और उसके पूरे शरीर में गीली मिट्टी लगी हुई थी। तलाशी लेने पर उसके पास से एक आम, एक नींबू और पांच रुपये मिले। भट्ठे के आसपास के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग बुधवार को भी दिखाई दिया था और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं प्रतीत हो रहा था।