देश

बीजेपी और आरएसएस हिंसा और नफ़रत फैला रहे हैं, पीएम एक भारतीय व्यक्ति, ये देश नहीं है, वो सिर्फ़ यहां के नागरिक हैं : राहुल गांधी

पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी, पीएम और आरएसएस को भ्रम हो गया है कि वो देश हैं.

कर्नाटक में अपने क्षेत्र वायनाड में रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी और आरएसएस हिंसा और नफ़रत फैला रहे हैं. पीएम, बीजेपी और आरएसएस के दिमाग में कन्फ़्यूज़न है कि वो भारत हैं. उन्हें लगता है कि वही पूरा भारत हैं.”

“पीएम एक भारतीय व्यक्ति, ये देश नहीं है, वो सिर्फ़ यहां के नागरिक हैं.”

उन्होंने कहा कि वो बीजेपी और आरएसएस से नहीं डरते. उन्होंने कहा, “मुझे कितनी बार भी हमला किया जाए, कितनी बार भी मेरे घर में पुलिस आ जाए, मुझ पर कितने भी केस कर दो. मैं सच करे साथ खड़ा हूं. मैं ऐसा ही हूं.”

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी की एक रैली में राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि ये देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है.

उन्होंने कहा, “ये (कर्नाटक की सरकार) देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है, 40 प्रतिशत की सरकार है, इस सरकार में कुछ भी करवाने के लिए 40 प्रतिशत कमीशन देना पड़ता है.”

“आप ही ने मुझे बताया कि कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन और स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी कि कि कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है. हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने चिट्ठी का जवाब आज तक नहीं दिया है.”

उन्होंने कहा कि मैसूर सैंडल सोप के स्कैंडल में एमएलए के बेटे को आठ करोड़ रुपये से साथ पकड़ गया लेकिन “कोई कार्रवाई नहीं होती, सरकार उसकी रक्षा करती है.”

कर्नाटक में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

बेलगावी की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे. राहुल गांधी, खड़गे और कांग्रेस नेताओं ने कर्नाटक के लोगों से कई वादे किए.

ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 3,000 रुपए 2 साल तक
डिप्लोमा होल्डर्स को हर महीने 1,500 रुपए
2 साल तक 10 लाख युवाओं को रोज़गार
2.5 लाख सरकारी नौकरी

 

Rahul Gandhi
@RahulGandhi
BJP’s 40% Commission Sarkar wiped away jobs & opportunities.

Congress’ #YuvaNidhi will empower Karnataka’s unemployed Youth

✅ ₹3000/month for Graduates
✅ ₹1500/month for Diploma holders
✅ 2.5 lakh Govt jobs in 1 year
✅ 10 lakh Pvt sector jobs