देश

बीजेपी और मोदी की आलोचक हैं इसलिए प्रसिद्ध नृत्यांगना मल्लिका साराभाई के नृत्य की प्रस्तुति को इजाज़त नहीं दी गई

भारत की प्रसिद्ध नृत्यांगना मल्लिका साराभाई ने बीबीसी गुजराती से कहा कि वे बीजेपी और नरेंद्र मोदी की आलोचक हैं इसलिए उनके नृत्य की प्रस्तुति को इजाजत नहीं दी गई.

मल्लिका साराभाई को तेलंगाना के वारंगल ज़िले में यूनेस्को की विश्व धरोहर रामप्पा मंदिर के अंदर नृत्य प्रस्तुत करना था, लेकिन मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने इसकी अनुमति नहीं दी.

मंदिर के ट्रस्टी और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बीवी पापा राव ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने हमें व्यक्तिगत रूप से कहा है कि मल्लिका साराभाई की वजह से वे अनुमति नहीं देंगे.

बीबीसी गुजराती से मल्लिका साराभाई ने कहा, “मुझे इस बात से कोई आश्चर्य नहीं है. पिछले आठ-नौ सालों में इस तरह का व्यवहार ज्यादा से ज्यादा सामने आया है और अब तो आंख शर्म भी बंद हो गई है.

सरकार की नीतियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “कोविड के दौरान जब लाखों कलाकार भूख से मर रहे थे, तब संस्कृति मंत्रालय ने कुछ नहीं किया. दुनिया और एशिया की कई सरकारों ने इस दौरान कलाकारों के रहने और काम करने की व्यवस्था की लेकिन हमारी सरकार के पास ऐसा विचार कभी नहीं था.”