देश

बीजेपी का चुनावी मंत्र-‘दंगा कराओ चुनाव जीतो’- राजिस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

बाड़मेर में दलित विवाहित महिला से रेप और एसिड से जलाने वाले आरोपी शकूर खान को कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मानसिक विकृत बता दिया है। जबकि पूरा समाज आरोपी को सख्त सजा की मांग कर रहा है। सवाल ये उठता है कि ऐसे गंभीर अपराधी को मानसिक विकृति का बताकर मंत्री क्या साबित करना चाहते हैं?

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि बाड़मेर के बालोतरा में रेप, एसिड अटैक जैसी घटना को अंजाम देने वाले लोग मानसिक रूप से विकृत लोग हैं। समाज के लिए ऐसे लोग घातक हैं। हालांकि उन्होंने कहा इन जैसे अपराधियों को सख्त सजा देनी चाहिए।

बीजेपी, कांग्रेस हम सब की जिम्मेदारी है कि समाज के साथ सरकार की मदद करनी चाहिए, ना कि माहौल बिगाड़ने का काम करना चाहिए।

बीजेपी का चुनावी मंत्र- ‘ दंगा कराओ चुनाव जीतो’- खाचरियावास
दलित महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में बीजेपी नेताओं ने जब कांग्रेस सरकार को घेरा, तो मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बिगड़े लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने की बात कहने और पीड़िता के परिवार के प्रति संबल देने की बजाय अपनी प्रदेश सरकार के बचाव में उतर आए। खचारियावास ने कहा-राजस्थान में और जगह बीजेपी ने दंगा कराने का काम किया है। बीजेपी इलेक्शन जीतने के लिए दंगा कराती है। बीजेपी का चुनावी मंत्र है, दंगा कराओ चुनाव जीतो। राम नवमी पर और हनुमान जयंती पर भी दंगा कराने की कोशिश की गई।

राहुल गांधी डरना नहीं चाहते, तो बीजेपी के लोग क्यों डराना चाहते हैं ?
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रेस से बातचीत में अडानी मामले में जेपीसी जांच के लिए विपक्ष की मांग मुद्दे पर कहा- अडानी मामले में पहली बार सदन में बोलने नहीं दिया गया। कर्नाटक में अडानी मामले को कॉंग्रेस उठाएगी और चुनाव जीतेगी। क्योंकि जनता के बीच में बीजेपी की पोल खुल चुकी है।

राहुल गांधी जब डरना नहीं चाहते, तो ये बीजेपी के लोग क्यों डराना चाहते हैं ?
बीजेपी राहुल और कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, जो बेकार है। खाचरियावास उमेश नाथ महाराज और बागेश्वर के धीरेंद्र शास्त्री पर कहा-कि ये ऐसे संत हैं, जो समाज को दो भागों में बांटते हैं। नए नए संत आ रहे हैं और कह रहे हैं, हरा झंडे उखाड़ दो। हरा रंग बीजेपी अपने झंडे से कब निकालेगी ? उन्होंने कहा- महाराणा प्रताप का सेनापति सूरी पठान था। जिसकी कुम्भलगढ में कब्र है।