विशेष

बीजेपी के पास कोई लहर या तूफ़ान नहीं है, बीजेपी देश में 66% सीटें हार चुकी है!


Sonia Gandhi
Laxman Parvati Patel
==================
बी॰जे॰पी॰ को सबक़ ओर कोंग्रेस को जीत मिली ….
बेहद ज़रूरी थी कर्नाटक में ये बी॰जे॰पी॰ की हार लोकतंत्र के लिए क्योंकि महंगाई , विकास , भ्रष्टाचार के मुद्दे छोड़कर जब सारा समय धर्म , नफ़रत की बात होने लगे तब ये होना ही चाहिए बदलाव ।
प्रदेश सरकार की नाकामयाबी , मंत्री , विधायकों का आकंठ करप्शन , भाई भतीजावाद , दबंगई शैली को खुली छूट किसको बर्दाश्त होगी भला ।
मीडिया , तंत्र को डराकर ख़ामोश कर देना ।
VIP कल्चर का बेसबब बढ़ना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं …BJP को सबक़ ओर राष्ट्रीय विपक्ष Congress का जितना शुभ संकेत है लोकतंत्र के लिए ।
स्वयं भाजपा के लिए भी ये खुली चेतावनी है की सम्हल जाओ नही तो आगामी
Madhypradsh , Rajasthan , छत्तीसगढ़ भी जितना.. नामुमकिन हो जाएगा बी॰जे॰पी॰ के लिए आने वाले राज्यों के चुनाव में । केवल लफ़्फ़्बाज़ी से अज़ीज़ आ चुकी है देश की जनता आज यह कर्नाटक ने संकेत दे दिया है |


वक्त है CBI / ED / Income Tax जैसी संस्थाएँ अब BJP शासित राज्यों के मंत्रियों , मुख्यमंत्री , विधायक , नेताओ पर वैसी ही सख़्ती से कार्यवाही करे जैसी वो apposition की सरकार , नेताओ पर लगातार कर रही है ….
मोदी जी पर अब भी विश्वास है देश के लोगों को जनता का समर्थन इशारा तो कर रहा है..पर ये हार उनके लिए भी बड़ा सबक़ है की अपनी पार्टी में आई ख़राबी को तुरंत सख़्ती से दुरुस्त करे ।
तभी आम जनता में विश्वास बैठेगा की मोदी सरकार निष्पक्ष है जो ग़लत करेगा उसे जेल भेजेगी ।
हटा देगी । सख़्त कार्यवाही करेगी ।
एक Cartoon प्राप्त हुआ है सोशल मीडिया से जो ..


BJP शासन का महाकाल मंदिर उज्जैन ( मध्य प्रदेश ) में VIP + Paid दर्शन Culture बता रहा है साफ़ साफ़ देश को … ये एक संकेत है समझने वालो के लिए की गरीब जनता किस बात से सख्त नाराज है आज |
बात फ़िलहाल छोटी लग रही हो भले भाजपा को जैसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लग रही थी तब उन्हें…. पर ऐसे ही तो देश में ….बदलाव की बयार बहती है ।
वक्त है कर्नाटक से मिले सबक़ से कुछ सीखे , कड़े कदम उठाए अच्छे काम करे बी॰जे॰पी॰ सरकारे |
BJP को चाहिए कि वो अपने तमाम सभी वर्तमान मुख्यमंत्री , मंत्री , विधायकों की सीट बदलकर अच्छे कार्यकर्ताओं को इस बार टिकिट दे ताकी जनता फिर से विश्वास कर सके की हाँ अब ठीक candidate है काम करेंगे ईमानदारी से ।
चलो एक बार ओर वोट देते है ।
सबक याद रखिए तो भला होगा ।
-लक्ष्मण पार्वती पटेल
#कहानीवाला रिपोर्टर #karnatakaelections2023

Sonia Gandhi
आओ चलें कांग्रेस के साथ मिलकर करें सच्चा विकास ·
कर्नाटक में नफरत की दुकान बंद हुई है और मोहब्बत की दुकान खुल गई है।
श्री
Rahul Gandhi

Rajender Mohan
*बीजेपी के पास 29 में से केवल 6 राज्यों में स्पष्ट बहुमत है। दूसरी ओर भाजपा ने -*
*सिक्किम में 0 सीटें*
*मिजोरम में 0 सीटें*
*तमिलनाडु में 0 सीटें हैं।*
*आंध्र में 175 में से 4 बीजेपी को मिले*
*केरल में 140 में 1*
*पंजाब में 117 में से 3*
* संगीत के पैमाने का पाँचवाँ स्वर। बंगाल में 294 में से 74।*
*तेलंगाना में 119 में से 5*
*दिल्ली में 70 में से 8*
*ओडिशा में 147 में से 10*
*नागालैंड में 60 में से 12* *सिर्फ सीटें*
*बिहार में 243 में से 74*
*जिन राज्यों में बीजेपी की गठबंधन सरकार है, बीजेपी सीटों की स्थिति* – *मेघालय में 60 में से 2*
*जम्मू-कश्मीर में 87 में से 25*
*गोवा की 40 में से 13 सीटें।*
*देश भर में कुल 4139 विधानसभा क्षेत्रों में से भाजपा के पास 1516 सीटें हैं जिनमें से 950*
*सीटें 6 राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, एमपी, राजस्थान से हैं।*
*मतलब साफ है… बीजेपी के पास कोई लहर या तूफान नहीं है, आज भी बीजेपी देश में 66% सीटें हार चुकी है*
*आपसे विनम्र अनुरोध है कि बीजेपी के बारे में सच्चाई फैलाने के लिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।*
*धन्यवाद*
*कोई भी बड़ा कमर्शियल मीडिया चैनल इस सच्चाई को नहीं बताएगा, इसलिए इस सच्चाई को ज्यादा से ज्यादा जगहों पर भेजने का फैसला करें ताकि लोगों को सच्चाई पता चले।*


Priyanka Gandhi Vadra

भारत को आधुनिक तकनीक और कंप्युटर के युग में ले जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी कहते थे, “भारत एक गतिशील देश है। हम सतत प्रगति कर रहे हैं और प्रवाह की स्थिति में हैं। हमारा समाज, हमारी अर्थव्यवस्था विकसित हो रही है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी इस विकास का प्रमुख औजार होना चाहिए।” उनकी इस दूरदर्शिता और लाखों लोगों की मेहनत ने हमारे देश को तकनीकी विकास के नये युग में लाकर खड़ा किया।
राष्ट्रीय तकनीक दिवस पर देश के सभी वै​ज्ञानिकों, इंजीनियरों और शोधकर्ताओं को बधाई जिनके अथक प्रयास ने भारत को विज्ञान एवं तकनीक का महारथी बनाया।\\\\