देश

बीजेपी को अब बाबाओं का ही सहारा है : बिहार में बागेश्वर बाबा ने कहा-हम हिंदू-मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू-हिंदू करने वाले लोग हैं, मनोज तिवारी बने बाबा के ड्राइवर!

बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) बिहार (Bihar) पहुंच चुके हैं. उनके बिहार पहुंचने से पहले ही विवादों ने उनका दामन थाम लिया, बिहार पहुंचने के साथ ही बाबा बागेश्वर ने अपने एजेंडा साफ कर दिया है. इस बार बाबा का अंदाज कुछ अलग है लेकिन तेवर वही हैं. यानी बिहार में बाबा के नाम पर हुई सियासत का दौर अभी और तेज हो सकता है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बिहार में भव्य स्वागत हुआ.

बाबा के लिए महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. फिर जोरदार स्वागत के लिए गाड़ियों का लंबा काफिला, हजारों लोगों की भीड़ और बाबा ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. बाबा बागेश्वर पटना पहुंचे तो हजारों की तादात में जुटे . जय श्रीराम के नारे लग रहे थे

बिहार में क्या बोले बागेश्वर बाबा?

बागेश्वर बाबा ने आगे कहा कि बिहार हमारी आत्मा है और ये हमारे दिल में बसता है. सच बोले तो बिहार के लोगों जैसा ह्रदय कहीं के लोगों का नहीं होता है. बिहार में अब बहार आएगी. पत्रकारों ने बाबा से पूछा कि आप यहां हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो आपका विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम हिंदू-मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू-हिंदू करने वाले लोग हैं साहब. हम राजनेता नहीं हैं. हनुमत कथा सनातन धर्म की बात कहती है और हम उसकी ही बात करते हैं.

बाबा बागेश्वर को बिहार के शिक्षा मंत्री का कहना है कि अगर बाबा ने नफरत फैलाने की कोशिश की तो उन्हें आडवाणी की तरह जेल भेज दिया जाएगा. बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान का जवाब देने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मोर्चा संभाला. बाबा के समर्थन में वीआईपी पार्टी भी उतर आई है. खुद को ‘सन ऑफ मल्लाह’ बताने वाले वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि बाबा बागेश्वर के आने से बिहार का कल्याण होगा.

दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पहले ही साफ किया कि बाबा का प्रवचन सुनने का न्यौता सीएम नीतीश कुमार से लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तक को दिया गया है, मनोज तिवारी यहाँ बाबा के ड्राइवर की भूमिका में नज़र आये,

आरजेडी का मानना है कि बीजेपी को अब बाबाओं का ही सहारा है. बिहार में बाबा के नाम पर जमकर सियासत हो रही है