दुनिया

बीबीसी और एलन मस्क के बीच नोकझोंक!

ट्विटर के मालिक और टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने बीबीसी का टैग बदल कर ‘पब्लिकली फ़ंडेड मीडिया’ कर दिया है।

बुधवार को बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू के बाद ट्विटर ने बीबीसी का टैग ‘स्टेट फ़ंडेड मीडिया’ से बदल कर ‘पब्लिकली फ़ंडेड मीडिया’ कर दिया है।

हाल में बीबीसी ने अपने अकाउंट को स्टेट फ़ंडेड मीडिया बताने पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी। बीबीसी के नाराज़गी जताने के बाद मस्क ने कहा था कि बीबीसी को स्टेट फ़ंडेड मीडिया का टैग पसंद नहीं आया, इसलिए उसे बदलकर पब्लिकली फ़ंडेड मीडिया’ कर दिया है।

उन्होंने कहा कि ट्विटर का मक़सद पारदर्शी और ईमानदार रहने का है, हम सटीक होने की कोशिश कर रहे हैं।

हाल ही में गुजरात दंगों में भारतीय प्रधान मंत्री और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को ट्विटर से हटाए जाने के बारे में जब मस्क से पूछा गया कि क्या ऐसा उन्होंने मोदी सरकार के दबाव में किया, तो उन्होंने कहाः मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। दरअसल भारत में सोशल मीडिया को लेकर बनाए गए नियम बेहद कड़े हैं। हम किसी देश के क़ानून के ख़िलाफ़ नहीं जा सकते। अगर हमारे सामने दो रास्ते हों, या तो हमारे कर्मचारियों को जेल जाना पड़े या फिर हम उस देश के क़ानून का पालन करें, तो ज़ाहिर सी बात है कि हम उस देश के क़ानून का पालन करेंगे।

मस्क ने माना कि वक्त के साथ फ़र्ज़ी या भ्रामक ख़बरें इस तरह से पेश की जाने लगी हैं कि यह पता करना मुश्किल होता जा रहा है कि सच क्या है और झूठ क्या है। लेकिन उन्होंने ट्विटर पर फ़ेक न्यूज़ फैलाए जाने के सवाल में बीबीसी से पूछा कि क्या वह इसका एक भी उदाहरण पेश कर सकता है?