देश

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री मामले में ब्रिटेन की सरकार ने बीबीसी को एक स्वतंत्र मीडिया आउटलेट बता कर अपना पल्ला झाड़ा!

ब्रिटेन की सरकार ने बीबीसी को एक स्वतंत्र मीडिया आउटलेट बताया है.

ब्रिटेन में रह रहे कुछ भारतीयों की ओर से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के विरोध के बीच प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने कहा, ”बीबीसी के आउटपुट पूरी तरह स्वतंत्र हैं, लेकिन हम भारत को जबरदस्त अहम अंतरराष्ट्रीय साझेदार मानते हैं. इस रिश्ते को मज़बूत करने के लिए हम और ज़ोर लगाएंगे.’’

प्रवक्ता ने डॉक्यूमेंट्री पर भारत की निंदा के बारे में पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्री जेम्स क्लीवरली के उस बयान को दोहराया जिसमें कहा गया था कि ब्रिटेन भारत के साथ अपने रिश्तों को मज़बूत करता रहेगा.

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘द मोदी क्वेश्चन’ में 2002 के गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे.