देश

बुजुर्ग बद्रीनाथ अश्लील हरकत कर रहा था, होली के दिन आरोपी ने सारी हदें पाकर ‘बेटी’ के साथ बेहद गंदी हरकत की!

दिल्ली के उत्तरी जिला के गुलाबी बाग इलाके में सात साल की एक मासूम के साथ पड़ोसी बुजुर्ग गंदी हरकत कर रहा था। होली के दिन तो आरोपी ने सारी हदें पार कर दी। मासूम ने हिम्मत जुटाकर मां को सारी बात बता दी। मासूम की मां आरोपी के घर पहुंची तो उसने मां के साथ बदसलूकी और हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम की मां के बयान पर आरोपी बद्रीनाथ (60) के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि होली वाले दिन आठ मार्च को गुलाबी बाग थाने को झगड़े की एक सूचना मिली थी। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां पुलिस को एक महिला अपनी सात साल की बेटी के साथ मिली। पीड़िता को थाने लाया गया।

पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी दूसरी कक्षा में पढ़ती है। पड़ोस के मकान में मासूम खेलने के लिए आती-जाती रहती है। उस मकान में रहने वाला बुजुर्ग बद्रीनाथ उनकी बेटी के साथ आठ-दस दिनों से अश्लील हरकत कर रहा था। होली के दिन आरोपी ने सारी हदें पाकर उनकी बेटी के साथ बेहद गंदी हरकत की। इसके बाद किसी को कुछ भी बताने पर धमकी दी।

मासूम रोती हुई घर पहुंची और मां को सारी बात बताई। महिला तुरंत आरोपी के घर पहुंची और घटना का विरोध जताने लगी। इस पर आरोपी ने मासूम की मां से बदसलूकी शुरू कर दी। बात बढ़ी तो पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने पीड़िता की काउंसलिंग कराने के बाद मासूम से बातचीत की। इसके बाद मां का बयान लेकर आरोपी बद्रीनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।