उत्तर प्रदेश राज्य

बुलंदशहर : चार प्राचीन मंदिरों में हरीश शर्मा ने अपने साथियों शिवम, केशव और अजय संग मिलकर हथौड़े से तोड़ी थी मूर्तियां….वीडियो

TRUE STORY
@TrueStoryUP
चार प्राचीन मंदिरों में मूर्तियां खंडित करने के मामले का खुलासा, मुख्य आरोपी हरीश शर्मा ने अपने साथियों शिवम, केशव और अजय संग मिलकर हथौड़े से तोड़ी थी मूर्तियां….

UP: बुलंदशहर जिले में गांव बराल के 4 मंदिरों में देव प्रतिमाओं को खंडित करने के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। बराल निवासी हरीश शर्मा, शिवम, केशव और अजय ने तोड़ी थी मूर्तियां। मुख्य आरोपी हरीश के घेर में शराब पीने के बाद मंदिरों में की गई थी तोड़फोड़। चार मंदिरों की 17 देव प्रतिमाओं को किया गया था खंडित। गुलावठी पुलिस ने किया आरोपी हरीश, शिवम, केशव और अजय को गिरफ्तारी के बाद प्रेस कान्फ्रेस की। घटना के पीछे क्या मंशा रही, इसकी जांच कर रही पुलिस। फिलहाल सभी चारो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

TRUE STORY
@TrueStoryUP
चार प्राचीन मन्दिरो की एक दर्जन से अधिक देव प्रतिमाओं को किया खंडित, माहौल खराब करने की कोशिश…

UP: बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के बराल गांव में कुछ असमाजिक तत्वों ने चार मंदिरों को निशाना बनाया और करीब 1 दर्जन से अधिक देव प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की।मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर को सील कर लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्राचीन मंदिरों को बनाया गया निशाना..

हिंदू एक्शन आर्मी के अध्यक्ष अमित तोमर ने बताया कि गांव में 100 साल से भी पुराना मंदिर है. गुरुवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो, चार मंदिरों में देव प्रतिमाओं को खंडित देख सन्न रह गए. इसके बाद मौके पर ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता की भीड़ लग गयी।
सख्त कार्रवाई की मांग..
इसी बीच, मामले की सूचना पाकर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, SDM सदर, सीओ सिकंदराबाद, गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।