उत्तर प्रदेश राज्य

बुलन्दशहर : 4 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के जुर्म में वहशी फ़हीम को फांसी की सज़ा सुनाई गई!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
चार साल की बच्ची को रेप के बाद मौत की नींद सुलाने वाले कातिल को फांसी की सजा…

UP: बुलन्दशहर के जहागीराबाद में 4 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के जुर्म में वहशी फ़हीम को फांसी की सज़ा सुनाई गई है। उसे 77 दिन के अंदर सज़ा सुनाई गई। उस पर 3 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 40 वर्षीय फहीम ने इसी वर्ष 25 अप्रैल को रेप किया था और फिर मारपीट कर हत्या कर दी थी,जज ने अपने फैंसले में लिखा कि ये घिनौना काम सिर्फ कोई हैवान ही कर सकता है, इसकी सजा सिर्फ मौत ही हो सकती है।