बृजभूषण के सामने सरकार नतमस्तक : ये है ‘बेटी बचाओ’ का नारा देने वालों का चाल, चरित्र और चेहरा!
पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। यह सुनवाई बृजभूषण सिंह पर पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को लेकर है। महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है। कोर्ट में दिल्ली पुलिस एफआईआर का स्टेटस बताएगी। पहलवान पहले ही सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में सबूत दे चुके हैं।
जब तक बृज भूषण सिंह की गिरफ्तारी और इस्तीफा नहीं होता तबतक मैं उसके घर के बाहर धरने पर बैठी रहूंगी – @yogitabhayana
पहलवान जंतर मंतर पर धरने दे रहे है और योगिता जी ब्रिज भूषण के घर के सामने फिर भी सरकार को कोई फर्क नही पड़ रहा🙂 pic.twitter.com/dAzLEbocvU
— अजय राज (@Ajayraj___420) May 4, 2023
बृजभूषण की ओर से हरीश साल्वे दलीलें पेश कर रहे हैं। मामले पर हरीश साल्वे ने कहा कि ये पूरा मामला पॉलिटिकल है। कोई भी आदेश से पहले बृजभूषण का पक्ष सुना जाए। वहीं, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा सभी शिकायकर्ताओं को कोई खतरा नहीं है। हम शिकायत की जांच कर रहे हैं। हर चीज की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। पूरे मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
बृज भूषण को पकड़ने में पुलिस के हाथ कांपते हैं
पहलवानों के साथ दे रही बेटियों को घसीटा जा रहा है,
गोदी मीडिया नहीं दिखाएगा!!
दिल्ली pic.twitter.com/vUOTNCpkvW— Mohammed Hussain (@hussain_hrw) May 3, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया
पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने मामले पर सुनवाई की। कोर्ट में दिल्ली पुलिस एफआईआर का स्टेटस बताना था। बृजभूषण की ओर से हरीश साल्वे दलीलें पेश कर रहे थे, जबकि दिल्ली पुलिस की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता दलीलें दे रहे थे। मामले पर हरीश साल्वे ने कहा कि ये पूरा मामला पॉलिटिकल है। कोई भी आदेश से पहले बृजभूषण का पक्ष सुना जाए। वहीं, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा सभी शिकायकर्ताओं को कोई खतरा नहीं है। हम शिकायत की जांच कर रहे हैं। हर चीज की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। पूरे मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
औऱ करो धर्म के नाम पे वोट15%वालो के बर्बाद करने चक्कर में 85%सड़कों पे आ गया पहलवान भी क्रोना काल मे भक्त थे आज पेले जा रहा है रो रहे है,,
इसी तरह सब पेलो जावोगे मेरा वोट सिर्फ विकास के नाम पे मैं तो हमेशा कहता था मोदी देश बर्बाद कर देगा,, pic.twitter.com/njlbhpX985— Mαɳιʂԋ Kυɱαɾ αԃʋσƈαƚҽ 🇮🇳🇮🇳 (@manishkumarttp) May 4, 2023
पहलवानों के वकील ने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही है। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि जो याचिका दायर की गई थी उसमें एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी और इसे दर्ज करने के साथ ही याचिका का उद्देश्य पूरा हो गया है। जजों की पीठ ने ागे और राहत के लिए याचिकाकर्ताओं को मजिस्ट्रेट से संपर्क करने या किसी भी अन्य शिकायत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के सामने पेश होने की स्वतंत्रता दी।
अभी भी किसी को लगता हैं की ये राजनीति कर रही है
ये है 'बेटी बचाओ' का नारा देने वालों का चाल, चरित्र और चेहरा।#दिल्ली_पुलिस_शर्म_करो#ट्रैक्टर_लेकर_दिल्ली_चलो pic.twitter.com/pdYrQHSr9X— RAVISH KUMAR 🙏 ( parody) (@1abhay123singh) May 4, 2023
बृजभूषण शरण सिंह का सामने आया बयान
इसी बीच, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर ताजा बयान जारी किया है। बृजभूषण ने कहा कि उन्हें किसी से कोई द्वेष या बैर नहीं है। वह समाज कल्याण और खिलाड़ियों का भविष्य सुधारने का काम कर रहे हैं। वह अपना काम करते रहेंगे और उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है।
अगर जिंदा रहना है तो 2024 में जीतना बहुत जरूरी है अन्यथा मृत्यु का आलिंगन करने के लिए तैयार हो जाओ#ArrestBrijBhushanNow #ArrestBrajBhushan #ट्रैक्टर_लेकर_दिल्ली_चलो #WrestlersProtests #WrestlersProtest #दिल्ली_पुलिस_शर्म_करो #JantarMantar pic.twitter.com/kfbtj6Wzp7
— Neha Pokhriyal (@Neha_Pokhriyal1) May 4, 2023