देश

बेंगलुरू युनिवर्सिटी के भीतर छात्रों की मांग लाइब्रेरी बनाई जाए लेकिन प्रशासन डटा मंदिर बनाने पर

बेंगलुरू युनिवर्सिटी के भीतर मंदिर बनाए जाने को लेकर वहां के छात्रों ने कड़ा विरोध किया है।

कर्नाटक की बेंगलुरु यूनिवर्सिटी में मंदिर बनाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

हिंदुस्तान के अनुसार यूनिवर्सिटी के कुलपति, रजिस्ट्रार और छात्रों के विरोध के बावजूद बेंगलुरु महानगर पालिका यूनिवर्सिटी में मंदिर निर्माण को लेकर अड़ी हुई है। छात्रों का कहना है कि बेंगलुरू युनिवर्सिटी का भगवाकरण किया जा रहा है। छात्रों ने बेंगलूरू यूनिवर्सिटी के कैंपस में मंदिर निर्माण का विरोध किया है। छात्रों का कहना है कि इसके बदले लाइब्रेरी बनाने की मांग की जाए।

विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि मंदिर निर्माण को लेकर रजिस्ट्रार और कुलपति ने भी विरोध जताया है। छात्र, विश्वविद्यालय के परिसर में गणेश मंदिर के निर्माण का खुलकर विरोध कर रहे हैं।

स्टूडेंट्स की मांग है कि यूनिवर्सिटी में मंदिर की जगह लाइब्रेरी बनाई जाए। विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसर भी छात्रों की इस मांग के साथ खड़े हैं। छात्रों ने मंदिर निर्माण का विरोध किया और इसके बदले एक पुस्तकालय की मांग की। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर रजिस्ट्रार और कुलपति ने भी विरोध जताया है।

विश्वविद्यालय के छात्रों, रजिस्ट्रा और कुलपति के विरोध के बावजूद “बीबीएमपी” बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका, बेंगलूरू विश्वविद्यालय परिसर के अंदर मंदिर बनाने पर अड़ी हुई है। जब बीबीएमपी के कर्मचारी मंदिर निर्माण के लिए यूनिवर्सिटी के परिसर में पहुंचे तो उन्हें छात्रों की ओर से विरोध का सामना करना पड़ा। छात्रों ने विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी का भगवाकरण करने का आरोप लगाया है।

एक छात्र ने कहा कि मंदिर के नाम पर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूजीसी और सुप्रीम कोर्ट भी इसकी इजाजत नहीं देता है। मीडिया में जो फुटेज सामने आए हैं, उनमें हालात तनावपूर्ण दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग मंदिर बनाने के काम में लगे हुए हैं। वहीं, उसके चारों ओर भारी संख्या छात्र मौजूद हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं।