देश

बेगूसराय : महिला कालेज में बीएससीएस पार्ट-थर्ड का अंक पत्र नहीं मिलने से छात्राएं पीजी में नामांकन से हो सकती हैं वंचित

Taasir Patna
===========

बेगूसराय:जिले का एसके महिला एक ऐसा कॉलेज हैं जहां अब तक बीएससी तृतीय खंड के छात्राओं को अंक पत्र नहीं मिल रहा है।
जिससे पीजी में नामांकन लेने में छात्राओं को दिक्कत हो रहे। एलएनएमयू द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पीजी में नामांकन की तिथि 26 से 31 अक्टूबर तक ही है।इस बीच कॉलेज रविवार होने कारण 29 को बंद रहेगी.छात्राएं के पास मात्र नामांकन के लिए दो दिन ही शेष बचे हैं।
लेकिन विडंबना कहिए कि बिना ओरिजिनल मार्कशीट के एसके महिला कालेज के द्वारा बीएसएससी पास छात्राओं को सीएलसी नहीं दी रही है।जब इस मामले में प्रिंसिपल विमल कुमार से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि हम किया करें। एलएमएमयू विश्वविद्यालय दरभंगा से ही बीएससी पास छात्राओं का अंक पत्र कॉलेज नहीं आया है।जबकि स्नातक कला संकाय पार्ट थर्ड का अंक पत्र आया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ओरिजिनल मार्कशीट देखे बिना छात्रा को सीएलसी निर्गत नहीं कर सकते।
अब सवाल ये उठता है बिना मार्कशीट एवं सीएलसी के बिना छात्राओं का नामांकन पीजी में कैसे होगा।
नेट से निकाली गई मार्कशीट से सीएलसी भी निर्गत नहीं हो रही है।
जिससे छात्राओं को अंदेशा है कि समय पर अगर एसके महिला कॉलेज के द्वारा बीएससी पार्ट थर्ड का अंक पत्र नहीं मिला तो वह पीजी में नामांकन लेने से वंचित हो जाएगी।