विशेष

बेटा बना बाप का साढू और अपनी ही मां का बहनोई….सगी मौसी से कर ली शादी : वीडियो

Adv.Nazneen Akhtar
@NazneenAkhtar10
Sep 30
बेटा बना बाप का साढू और अपनी ही मां का बहनोई…..वाह जी वाह😂 #घोर_कलयुग

सगी मौसी पे दिल आया और कर ली शादी

अब कुछ #गुफा_पुत्रो को मिर्ची लगेगी।😂

Avinash Das
@avinashonly

एक बंगाल है, जहां कोलकाता के मोहम्मद अली पार्क में हो रही दुर्गा पूजा का ये नज़ारा है। दूसरी ओर गुजरात है, जहां डांडिया कर रहे मुसलमानों को पीटा जा रहा है। आपको बंगाल जैसा देश चाहिए या गुजरात जैसा – ये तय कर लेना चाहिए!

Ranvijay Singh
@ranvijaylive
एक अच्छी खबर

अब आप CNG और PNG पर 3 रुपए ज्यादा योगदान कर पाएंगे.

लखनऊ में आप CNG मात्र 95 रुपए में पा जाएंगे.

और ज्यादा योगदान की चाहत हो तो अयोध्या में 96.45 रुपए में पा जाएंगे.

धन्यवाद देते रहें

Southern Railway Platform Ticket Fare
त्योहारों के बीच दक्षिण रेलवे ने बड़ा झटका दिया है. रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत दोगुनी कर दी है. अब यात्रियों को स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक छोड़ने या रिसीव करने आने वालों को प्रति व्यक्ति 10 रुपये की जगह 20 रुपये देने होंगे. त्योहारों के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने ये फैसला किया है

Ravi Press
============
जिला में 18 लाख 95 हजार 959 व्यक्ति करवा चुके हैं कोविड-19 वैक्सीनेशन–जिला में कोरोना के 2 केस एक्टिव : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल
कैथल, 1 अक्तूबर ( ) डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि शनिवार को कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण का 2 केस एक्टिव हैं, जिसका ईलाज होम आईसोलेशन में चल रहा है। आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 15 हजार 196 कोरोना के मरीजों में से 14 हजार 817 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.5 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 2.87 प्रतिशत है तथा डैथ रेट 2.4 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 13250 व्यक्तियों में से 13248 ठीक हो चुके हैं।
बॉक्स : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक में 18 लाख 95 हजार 959 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 9 लाख 17 हजार 620 व्यक्तियों को पहली डोज, 8 लाख 58 हजार 446 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 1 लाख 19 हजार 893 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। टीकाकरण होने वाले व्यक्तियों में 17 हजार 173 हैल्थ केयर वर्कर्स, 13 हजार 81 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 42 हजार 124, 15 से 17 वर्ष के बच्चों को 91 हजार 639, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 11 लाख 3 हजार 117 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 51 हजार 642, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 77 हजार 183 व्यक्ति शामिल हैं। शनिवार को 256 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के 19, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 154 व्यक्ति, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 44 तथा 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 39 व्यक्ति शामिल हैं।

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में व्यक्त विचार लेखक के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है