देश

बेटे को खोकर शाँति की अपील करने वाले इमाम से मिलना चाहते हैं BJP साँसद बाबुल सुप्रियो, ट्वीट कर किया सलाम

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटनाओं में अपने बेटे को खोने वाले इमाम ने लोगों से इसे मुद्दा नहीं बनाने और इलाके में अमन कायम करने की गुजारिश की है।

नूरानी मस्जिद के इमाम इमदात उल्लाह राशिद ने कहा कि मैंने अपने बेटे को खोया है. इसे मुद्दा न बनाएं। अगर आप मुझसे प्यार करते हैं तो अमन बहाल करें। इमाम का सबसे छोटा बेटा हाफिज सबकत उल्लाह बुधवार को आसनसोल जिला अस्पताल में मृत मिला था। उसके सर और गले पर चोट के निशान थे।

“मैं शांति चाहता हूं। मेरा बेटा चला गया है। मैं नहीं चाहता कि कोई दूसरा परिवार अपना बेटा खोए। मैं नहीं चाहता कि अब और किसी का घर का जले। मैंने लोगों से कहा है कि अगर मेरे बेटे की मौत का बदला लेने के लिए कोई कार्रवाई की गई तो मैं आसनसोल छोड़ कर चला जाऊंगा। मैंने लोगों से कहा है कि अगर आप मुझे प्यार करते हैं तो उंगली भी नहीं उठाएंगे। मैं पिछले तीस साल से इमाम हूं, मेरे लिए ज़रूरी है कि मैं लोगों को सही संदेश दूं और वो संदेश है शांति का। मुझे व्यक्तिगत नुकसान से उबरना होगा।

इमाम ने कहा कि मैंने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर इमाम की जमकर तारीफ हो रही है। हर कोई उनके इस कदम की तारीफ कर रहा है। इस कड़ी में आसनसोल से सांसद से बाबुल सुप्रीयो ने भी उनकी तारीफ की है। उन्होंने इमाम को सलाम करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैंने बिना वोट बैंक की राजनीति के आरोप लगे मैं एक दिन आपके पास आउंगा।

मैं आपको सलाम करता हूं। पश्चिम बंगाल के आसनसोल और पश्चिम वर्द्धमान जिले के रानीगंज इलाके में रविवार और सोमवार को राम नवमी जुलूस के दौरान दो समूहों में हिंसक संघर्ष हो गया था।

बाबुल सुप्रियो के ट्वीट पर लोगों ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दी है कुछ लोगों में उनकी प्रशंशा करी है तो कुछ लोगों ने उन पर कड़ी टिपण्णी करते हुए कड़वे कसीले शब्द लिखे हैं।@dr siddharth kumar नाम के एक यूज़र ने लिखा है कि” इतना ही शरीफ होते तुम सब तो फिर पूरे भारत में शांति कायम रहती!संघ की प्रेरणा से जो दंगे हो रहे हैं वो माफी के लायक नहीं है!”

Comments are closed.