देश

बेतिया : ‘सिन्हा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल’ परिसर में ज़िले के पहले प्राइवेट ब्लड बैंक का उद्घाटन किया गया!

Taasir Patna
================
बेतिया
नगर के उत्तरवारी पोखरा के समीप स्थित ‘सिन्हा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल’ परिसर में जिले के पहले प्राइवेट ब्लड बैंक का सोमवार को उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि खून की कमी के कारण आज आए दिन मौत हो रही है। ऐसे में एक व्यवस्थित और गुणवत्तापूर्ण ब्लैड बैंक होना आज के बेतिया की बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को दूषित खून चढ़ाना आगे के जीवन के लिए जानलेवा या घातक बन सकता है। अपने बेतिया में गुणवत्तापूर्ण खून की उपलब्धता सुनिश्चित होना स्वागत योग्य बात है। उन्होंने कहा कि केवल ब्लड का ग्रुप मैचिंग ही उपयुक्त नहीं है, बल्कि किसी को खून चढ़ाने से पूर्व अनेक तकनीकी जांच और सावधानियां भी बहुत जरूरी होती हैं। ब्लड बैंक के निदेशक व प्रख्यात लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. मोहनीश कुमार सिन्हा ने कहा कि मेडिकल सुविधाओं के मामले में बेतिया में बहुत विस्तार अब भी बाकी है। जिले के निवर्त्तमान सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा और वरिष्ठतम चिकित्सा अधिकारी डॉ.पूनम सिन्हा इस ब्लड बैंक की प्रेरणा श्रोत हैं। इस ब्लड बैंक की स्थापना कमाई के लिए नहीं बल्कि बस मानवीय सेवा और जीवन रक्षक सुविधा के लिए की गई है। इस मौके पर डॉ अनुराधा खेमका, चनपटिया के पूर्व विधायक प्रकाश राय, रिटायर सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा और जिले वरिष्ठतम चिकित्सा अधिकारी डॉ.पूनम सिन्हा, वेदांत गोयनका आदि उपस्थित रहे।