दुनिया

ब्रिटेन में होने वाली सांप्रदायिक झड़पों में शामिल दोषियों को बख्शेंगे नही : ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन

ब्रिटेन में होने वाली सांप्रदायिक हिंसा के बाद इस देश की गृहमंत्री ने कड़ी चेतावनी दी है।

ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने लीसेस्टर में स्थानीय पुलिस अधिकारियों, हिंदू और मुस्लिम समुदाय के नेताओं से मुलाक़ात की।

ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भरोसा दिया कि लीसेस्टर में हाल में हुई सांप्रदायिक झड़पों में शामिल दोषियों को हर हाल में कानून के कटघरे में लाया जाएगा। भारतीय मूल की ब्रिटिश गृहमंत्री के अनुसार ऐसे गुनहगारों को कानून की सख्‍ती का सामना करना ही पड़ेगा।

याद रहे कि लीसेस्टर में होने वाली हालिया झड़पों को लेकर की जा रही कानूनी कार्रवाई में अबतक 47 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पूर्वी इंग्लैंड की यात्रा के दौरान भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को लीसेस्टरशायर के पुलिस प्रमुख, स्थानीय मंदिरों और मस्जिदों के लोगों ने हाल ही में हुई गंभीर अव्यवस्था के बारे में जानकारी दी।

उन्‍होंने कहा कि समुदायों और हमारी पुलिस का समर्थन करने के लिए वह सब कुछ करेंगी जो वह कर सकती हैं। जो लोग हमारी सड़कों पर अव्यवस्था फैलाते हैं, उन्हें कानून की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा और मैं उन सभी बहादुर पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद देती हूं जिन्‍होंने समाज को सुरक्षित रखने का काम किया।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने के अंत में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद ब्रिटेन के कुछ हिस्‍सों में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था। यह तनाव इस सप्ताह के अंत तक जारी रहा।