भड़क गए चीनी राष्ट्रपति, आपसी बातचीत लीक होने से ग़ुस्से में दिखे शी जिनपिंग : देखें वीडियोइंडोनेशिया के बाली शहर में मंगलवार को आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। इस बीच ट्रूडो और जिनपिंग की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों नेता आपस में बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कुछ बातचीत हुई। सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे वीडियो में दोनों के बीच यह बातचीत ‘तीखी नोकझोंक’ जैसी प्रतीत हो रही है। ख़बरों के अनुसार जिनपिंग और ट्रूडो के बीच दोनों नेताओं की अनौपचारिक वार्ता की जानकारी के कथित तौर पर ‘लीक’ होने को लेकर बातचीत हो रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ग़ुस्से में नज़र आ रहे जिनपिंग ने ट्रूडो से कहा, ‘हमारे बीच जो भी चर्चा हुई, वह सब लीक हो गया, यह ठीक नहीं है।’ मौक़े पर मौजूद चीनी भाषा के अनुवादक ने जिनपिंग को यह कहते हुए सुना।
2 साल पहले मोदी जी ने हमारे वीर जवानों की शहादत पर जो बोला था, उसे जिनपिंग के साथ हुई इस मुलाकात को देखते हुए सुनिए.
https://t.co/0F0bLta6t9 pic.twitter.com/ZMpi0UlWcV— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) November 15, 2022