देश

भाजपा अपने हितों के लिए राहुल गांधी को ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है : ममता बनर्जी

बहरमपुर (पश्चिम बंगाल), 24 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ब्रिटेन में की गई टिप्पणियों के लिए संसद की कार्यवाही बाधित कर उन्हें ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है ताकि ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके।.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में पार्टी की आंतरिक बैठक में कार्यकर्ताओं को फोन पर संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा से लड़ने में नाकाम रही है और पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ उसकी मौन सहमति है।.

 

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं. टीएमसी (TMC) प्रमुख ने रविवार (19 मार्च) को कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो नरेंद्र मोदी (PM Modi) को कोई नहीं हरा सकता. पीएम मोदी के लिए राहुल गांधी टीआरपी (TRP) की तरह हैं. ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद में कार्यकर्ताओं को वर्चुअल बैठक के दौरान संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने सागरदिघी उपचुनाव में टीएमसी की हार को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने उपचुनाव के दौरान आरएसएस-सीपीएम के साथ प्लानिंग की थी. वह बीजेपी के नंबर वन नेता हैं.

राहुल गांधी को विपक्ष का चेहरा चाहती है बीजेपी

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी ने राहुल गांधी को नेता बनाने के लिए संसद में हंगामा होने दिया. बीजेपी चाहती है राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा बने रहें, नहीं तो जो उन्होंने बाहर कहा था उसको लेकर संसद में हंगामा क्यों किया. हम चाहते हैं कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, हम अडानी मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं. हमने सीएए, एनआरसी, समान नागरिक संहिता विधेयक का विरोध किया है. अल्पसंख्यक समुदाय हमारे हाथ में सुरक्षित है.

कांग्रेस को किनारे कर रही टीएमसी?

हाल ही के दिनों में टीएमसी की ओर से राहुल गांधी पर कई बार हमला बोला गया है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि टीएमसी विपक्ष के तौर पर कांग्रेस को किनारे कर रही है. कुछ दिन पहले ही ममता बनर्जी ने यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी. इस बैठक के बाद कहा जा रहा था कि दोनों नेताओं के बीच नया मोर्चा बनाने को लेकर सहमति हो गई है.

“बीजेपी को मदद मिलेगी”

टीएमसी की ओर से कहा गया था कि बीजेपी राहुल गांधी को विपक्ष के चेहरे के तौर पर चाहती है. इससे बीजेपी को मदद मिलेगी. वे राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयान पर संसद नहीं चलने दे रहे. टीएमसी ने कहा था कि हम बीजेपी और कांग्रेस से समान दूरी बनाए रखने की योजना को लेकर अन्य विपक्षी दलों के साथ बात करेंगे. ये एक भ्रम है कि कांग्रेस विपक्ष की बिग बॉस है.

कांग्रेस के विरोध मार्च से बनाई थी दूरी

इसके अलावा संसद के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस ने कई अन्य दलों के साथ मिलकर अडानी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर मार्च निकाला था, लेकिन टीएमसी (TMC) इस विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुई थी. टीएमसी ने अलग से संसद परिसर में विरोध जताया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *