देश

भाजपा नेता अमित मालवीय ने ‘द वायर’ पर आपराधिक षडयंत्र रचने का लगाया आरोप, एफ़आईआर दर्ज करायेंगे

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए समाचार पोर्टल ‘द वायर’ और कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने ‘‘आपराधिक षडयंत्र’’ रचा है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में उनके खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी जैसी धाराओं के तहत प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करायेंगे।.

एक दिन पहले ही मालवीय ने एक बयान जारी कर कहा था कि ‘द वायर’ के खिलाफ वह आपराधिक और दीवानी मामले दर्ज कराएंगे।

 

Panchjanya
@epanchjanya
प्रोपगेंडा न्यूज़ वेबसाइट “द वायर” के खिलाफ केस करेंगे भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय।

बदनाम करने का लगाया आरोप।

दिलीप निराला (Dilip Nirala)
@niraladilip2
जब “द वायर” झूठ फैलाने के लिए खुले मे पकड़ा गया तो “Independent expert” पर डाल के लगे माफ़ी मांगने। ये बनेंगे पतलकाल और बचाएंगे लोकतंत्र

Shiva
@Shiva28068122
द वायर,के टेक एक्सपर्ट देवेश कुमार एंड कंपनी ने झूठी कहानी Tek Fog और Meta Stories के नाम से द वायर मे छापी..जिसका उपयोग NYT आदि ने इस देश की आलोचना करने मे किया
दवाब बढने पर द वायर ने ऐसे लेखको को जिम्मेदार कहते हुए उन सभी लेखो को हटा लिया
इन सबका चेहरा छुपाना मुश्किल हो रहा है