देश

भाजपा ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, भारतीय क्षेत्रों को पाकिस्तान और चीन के हिस्से के रूप में दिखाया, कांग्रेस ने भाजपा से माफ़ी की मांग!

कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा ने जो एक एनिमेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था उसमें भारतीय क्षेत्रों को पाकिस्तान और चीन के हिस्से के रूप में दिखाया था। इसके बाद कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा से माफी की मांग की और वीडियो को लेकर कहा कि यह भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर हमला है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एआईसीसी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि भाजपा के साथ-साथ उसके कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए एनिमेटेड वीडियो ट्वीट किया, जिसमें विडंबना यह है कि भारत के कुछ हिस्सों को पाकिस्तान और चीन के साथ दिखाया गया था। उन्होंने कहा कि लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की जिसके बाद उनमें से कई लोगों ने बाद में वीडियो हटा दिया।

Supriya Shrinate
@SupriyaShrinate
Why did fake news peddler
@amitmalviya
& fake news factory
@BJP4India
delete this video?

🔺How dare you compromise our territorial integrity?

🔺How dare you show parts of India in Pakistan and China?

We know you haven’t moved your little finger for this country – but we have made supreme sacrifices and we won’t take your anti national activities lying down.

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर प्रसारित वीडियो में पीएम मोदी का एक एनिमेटेड किरदार एक ग्लोब को देखता नजर आ रहा है, जिसमें भारत का नक्शा भी नजर आ रहा है, जिसको लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से बड़ा देशद्रोही और उससे बड़ा टुकड़े-टुकड़े गैंग इस देश में कोई नहीं है। आज एक बजे के करीब भाजपा के हैंडल से एक एनीमेशन वीडियो ट्वीट किया गया। इस वीडियो में भारत की जमीन का हिस्सा चीन और पाकिस्तान में दिखाया गया है। अब ट्वीट डिलीट कर भाग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने भारत की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ किया है, यह गलती नहीं गुनाह है। मोदी सरकार द्वारा लाई गई ‘जियोस्पेशियल इनफॉर्मेशन रेगुलेशन बिल’ के अनुसार- कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म और एजेंसी, अगर भारत के नक्शे के साथ खिलवाड़ करे तो उसे 100 करोड़ रुपए का जुर्माना और सात साल की सजा होगी। अब भारतीय जनता पार्टी में जेल कौन जाएगा? हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष (जेपी नड्डा) को हाथ जोड़कर पहले हर भारतीय से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख श्रीनेत ने कहा कि भाजपा द्वारा वीडियो डालने के बाद इसे उसके मंत्रियों, नेताओं और प्रवक्ताओं ने साझा किया। आगे कहा कि वीडियो पर लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया और लोगों ने सवाल उठाया कि भारत के अभिन्न हिस्सों को पाकिस्तान और चीन के साथ कैसे दिखाया गया और कुछ ही समय में भाजपा नेताओं ने वीडियो हटा दिया। लेकिन क्योंकि आपने वीडियो हटा दिया और भाग गए इसका मतलब यह नहीं है कि हम सवाल नहीं उठाएंगे

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फ्रांस में कसीदे पढ़ रहे हैं और भाजपा भारत की संप्रभुता और अखंडता से खिलवाड़ कर रही है। ये भाजपा का असली चाल-चरित्र-चेहरा है। ये देश के टुकड़े कर रही है। पीएम मोदी और जेपी नड्डा को देश से माफी मांगनी चाहिए। हम भारत के नक्शे को अपने दिल में रखते हैं। ये हमारी आन-बान और शान है। और भाजपा इसके साथ खिलवाड़ कर रही है।