गुना। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी में तीन साल पुराने ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्रह नक्षत्र शायद ठीक नहीं चल रहे हैं। पहले माफी मांगकर मध्य प्रदेश के लोगों को चौंका गए और अब खुद को हराने वाले सांसद से मूर्खता का शाब्दिक उपहार पाकर उपहास का केंद्र बन गए हैं। 2019 के चुनाव में सिंधिया को हराने वाले सांसद केपी यादव ने उन्हें मूर्ख कहते हुए यह तक कह डाला है कि कुछ लोग अपने आपको बुद्धिजीवी समझते हैं लेकिन मंच से मूर्खता कर बैठते हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया का उपहास उड़ाते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें कांग्रेस में रहकर दोबारा मेरे खिलाफ चुनाव लड़ लेना चाहिए। इधर कांग्रेस नेताओं ने भी उन्हें ‘न घर का न घाट का’ कहकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
सिंधिया ने दो दिन पूर्व शिवपुरी में जनता से अपनी पुरानी गलतियों के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगी थी। बकौल केपी यादव उस वक्त मंच पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कई सीनियर लीडर्स मौजूद थे। सिंधिया की मंच से माफी की गुज़ारिश बीजेपी नेताओं को रास नहीं आयी। मंच पर उस समय मौजूद गुना से भाजपा सांसद ने अब उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केपी यादव ने कहा कि सिंधिया मूर्ख हैं, और खुद को बड़े बुद्धिजीवी समझते हैं। उन्हें ये भी नहीं पता की मंच से क्या बोलना चाहिए।

एमपी के राजनीतिक गलियारों में सिंधिया को हराने वाले सांसद केपी यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चुनौती देते हुए कह रहे हैं कि ‘उन्हें ये भी नहीं पता की मंच से क्या बोलना है। अब वे भाजपा में आ गए हैं, बावजूद 2019 लोकसभा चुनाव के लिए माफी मांग रहे हैं। जबकि उन्हें हराने वाला भी भाजपा का ही सांसद है। इससे ज्यादा मूर्खता क्या हो सकती है। खुद को इतने बड़े जननेता समझते हैं तो उन्हें उसी पार्टी में रहना चाहिए था। कांग्रेस में ही रहकर संघर्ष करते और मेरे खिलाफ एक बार फिर से चुनाव लड़कर देख लेते।’
बीजेपी सांसद का सिंधिया पर हमला
बोले -कुछ मूर्ख लोग होते हैं जिन्हें यह भी पता नहीं होता है कि हमें मंच पर बोलना क्या है। ये खुद को बुद्धिजीवी समझते हैं।
―केपी यादव (भाजपा सांसद, गुना) pic.twitter.com/X6dcCFgRJP
— MP Congress (@INCMP) May 24, 2023