खेल

भारतीय ऐथलीट मोहम्मद अनस ने तेज़ दौड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड-दुनिया रह गई हैरान,किया देश का नाम रोशन

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करने वाले भारतीय एथलीट मोहम्मद अनस ने एक बार फिर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अनस ने शनिवार को सीना नोवेहो मेस्तानाद मेतुजी में 400 मीटर इवेंट में नया राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम किया है. अनस ने 45.24 सेकेंड का समय निकाला. इस साल गोल्डकोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 45.31 सेकेंड का समय निकालकर चौथे नंबर पर रहे थे।

अनस ने इससे पहले जून-2016 में पोलिश एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा था. इस प्रदर्शन के बाद वह 400 मीटर में ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के तीसरे एथलीट बन गए थे. उमिल्खा सिंह और के.एम. बिनू के बाद ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले वह तीसरे एथलीट बन गए थे

इससे पहले अनस ने अपना पिछला नैशनल रेकॉर्ड 2018 में गोल्ड पोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ खेलों में बनाया था। जहां वह ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने से बेहद करीबी अंतर से चूक गए थे।

तब अनस कॉमनवेल्थ खेलों के फाइनल राउंड में एंट्री करने वाले भारत के दूसरे ऐथलीट बने थे। अनस से पहले मिल्खा सिंह ऐसा कर चुके थे, जिन्होंने कार्डिफ (1958) में हुए खेलों में 440 यार्ड्स रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। ऐथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने टि्वटर पर अनस और उनके विदेशी कोच गैलिना बुखारिना को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है।

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने टि्वटर पर अनस और उनके विदेशी कोच गैलिना बुखारिना को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है। वहीं इसके अलावा स्टार धाविका एमआर पूवम्मा ने भी महिलाओं की 400 मीटर रेस में देश को पदक दिलाया। उन्होंने 53.01 सेकंड का समय लेते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

स्प्रिंटर राजीव अरोकिया ने पुरुषों की 200 मीटर रेस में 20.77 सेकंड का समय लेते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। अनस को सोशल मीडिया पर AFI अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने भी बधाई दी है। धीरे-धीरे ही सही एथलेटिक्स में भारत का प्रदर्शन पहले के मुकाबले बेहतर होता जा रहा है। जिसमें हिमा दास और मोहम्मद अनस का संजीवनी की तरह काम कर रहा है।