बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी को ‘झूठ की फैक्ट्री’ बताते हुए दावा किया कि जनता इस पर ताला लगाने वाली है.
बिहार विधानसभा में बीजेपी के विधायकों ने कथित ‘लैंड फॉर जॉब्स’ घोटाले की चार्जशीट में तेजस्वी का नाम आने को लेकर जमकर हंगामा किया.
तेजस्वी यादव ने इसकी आलोचना करते हुए कहा, “बीजेपी झूठ बोलने की फ़ैक्ट्री है, होलसेलर भी और डिस्ट्रीब्यूटर भी है. इस फैक्ट्री पर जनता ताला लगाने वाली है.”
तेजस्वी यादव ने कहा, “अभी उप मुख्यमंत्री बने कुछ ही समय हुआ है, इस एक साल में मैंने कौन सा अपराध कर दिया? अभी महाराष्ट्र में छगन भुजबल जेल होकर आए हैं और अजित पवार पर कुछ दिन पहले ही चार्जशीट दायर हुई और उन्हें बीजेपी माला पहना कर स्वागत करती है. वे भ्रष्टाचारी नहीं हैं. बीजेपी वॉशिंग मशीन है. लेकिन इनका पाउडर ख़त्म हो रहा है.”
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्षी दलों के जबरदस्त हंगामे के बाद बीते दो दिनों में सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा है.
#WATCH | Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav speaks on the charge sheet filed against him in land-for-jobs alleged scam case, says, "The first chargesheet was filed against me in 2017, and now it is 2023, only god knows what happened in 6 years. When I was taking oath as Deputy CM,… pic.twitter.com/c5iaHLNjEU
— ANI (@ANI) July 12, 2023
‘छह साल में क्या हुआ?’
बीजेपी आक्रामक है और तेजस्वी यादव से उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने की मांग कर रही है.
बुधवार को तेजस्वी यादव ने कहा, “पहली चार्जशीट 2017 में दायर हुई थी, अब 2023 में दायर की गई. भगवान जाने इन छह सालों में क्या हुआ. जब मैं उप मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण कर रहा था, उन्होंने कोई प्रदर्शन नहीं किया, अब वे प्रदर्शन कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “जब सदन में हम समय से आ जाते हैं तो जनता के मुद्दों पर कोई सकारात्मक काम होना चाहिए, लेकिन विपक्ष के जो लोग बैठे हैं वो लगता नहीं कि विधायक हैं. जनता के मुद्दों पर सवाल पूछना चाहिए लेकिन वे सिर्फ बकवास कर रहे हैं और हंगामा खड़ा कर रहे हैं. भाजपा के लोगों का और कोई मतलब नहीं है.”
गौरतलब है कि बीते दो दिनों से बिहार विधानसभा में हंगामा हो रहा है.
#WATCH | Patna: Opposition MLAs staged protest inside Bihar Assembly against Deputy CM Tejashwi Yadav charge-sheeted in land-for-jobs alleged scam case.
During the protest, a BJP MLA reportedly raised a chair against the Speaker. pic.twitter.com/0PceZD4bwI
— ANI (@ANI) July 12, 2023