देश

भारत और पाकिस्तान बातचीत शुरु करें ताकि विवादस्पद मुद्दों को समाधान किया जा सके, अमरीका का आहवान

अमरीका ने भारत और पाकिस्तान पर ज़ोर दिया है कि वे बातचीत शुरू करें ताकि विवादस्पद मुद्दों को समाधान किया जा सके।

अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यु मिलर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की ओर से परमाणु संपन्न दो पड़ोसियों के बीच बातचीत के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम आपसी विवादों के हल के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का समर्थन करते हैं।

शहबाज़ शरीफ़ ने एक सामरिक समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्तान भारत से बातचीत के लिए तैयार है, जब तक गंभीर मुद्दे बातचीत से हल नहीं हो जाते दोनों देश आम पड़ोसी नहीं बन सकते।

इससे पहले अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता निड प्राइस ने भी जारी वर्ष के शुरू में कहा था कि अमरीका दक्षिणी एशिया में शांति व स्थिरता का समर्थक रहा है और इस बात पर ज़ोर देता है कि क्षेत्र के महत्वपूर्ण देश भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होनी चाहिए।

पिछले साल भी अमरीका ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान को आपस में बातचीत करके तनाव कम करना चाहिए।

पाकिस्तान इससे पहले कह चुका है कि भारत से बातचीत तभी होगी जब वो 5 अगस्त 2019 के कश्मीर संबंधी अपने फ़ैसले को वापस ले लेगा।