देश

भारत कनाडा का तनाव कहां तक आगे बढ़ेगा, जानिये!

भारत और कनाडा के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। सरकार की ओर से कनाडा के 41 कूटनयिकों को 10 अक्तूबर तक भारत छोड़ देने की चेतावनी दी गई है।

सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर उत्पन्न होने वाला विवाद थम नहीं रहा है। खालिस्तान नाम से सिखों का अलग देश बनाने के समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर को 2 नक़ाबपोश हमलावरों ने जारी वर्ष के जून महीने में वैंकुवर के उपनगरीय इलाक़े में गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर क़त्ल कर दिया था। हत्या में भारतीय एजेंसियों के लिप्त होने के संदेह को भारत सरकार ने ख़ारिज कर दिया है। कनाडा का कहना है कि उसके पास इस मामले में भारतीय एजेंसियों के लिप्त होने की विश्वस्त जानकारियां हैं।

भारत ने इस विवाद के बाद कनाडा में वीज़ा सेवा बंद कर दी और कनाडा में अपना डिप्लोमैटिक स्टाफ़ भी सीमित करना शुरू कर दिया।

पिछले हफ़्ते भारतीय विदेश मंत्री ने अमरीकी समकक्ष एंटोनी ब्लिंकन और अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सिलवान से कनाडा के आरोपों के बारे में बात की थी। जयशंकर ने कहा कि भारत ने कनाडा को बता दिया है कि वह क़त्ल के बारे में दी जाने वाली किसी भी विशेष या संबंधित जानकारी का जायज़ा लेने के लिए तैयार है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उन्होंने कई हफ़्ते पहले ठोस जानकारियां भारत से साझा की हैं।

फ़ायनैन्शियल टाइम्ज़ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत ने कनाडा के 41 कूटनयिकों से कह दिया है कि अगर वे 10 अक्तूबर के बाद भारत में रहते हैं तो उनकी डिप्लोमैटिक इम्युनिटी समाप्त कर दी जाएगी।

अख़बार के अनुसार भारत में कनाडा के 62 कूटनयिक हैं और भारत ने कहा है कि इनमें से 41 को वापस बुला लिया जाए।