देश

भारत-कनाडा के बीच विवाद में अमरीका की एंट्री : रिपोर्ट

ख़ालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने के कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोप के बाद, दोनों देशों के संबंधों में जारी तनाव में अमरीका ने अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है।

हालांकि चीन के प्रतिद्वंद्वी के रूप में भारत के साथ रिश्ते मज़बूत करने का प्रयास करने वाले बाइडन प्रशासन की कोशिश है कि कनाडा और भारत के बीच जल्द ही विवाद का कोई समाधान निकल आए।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संदर्भ में गुरुवार को अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने कहा कि अमरीका, भारत को कोई विशेष छूट नहीं देगा।

उनका कहना है कि इस मामले में अमरीका, उच्च स्तर पर भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।

सुलिवन ने कहा कि अमरीका इस मामले में दोनों देशों के साथ संपर्क में है।

इससे पहले अमरीकी मीडिया में ऐसी रिपोर्टें आई थीं कि इस मामले में अमरीका, कनाडा से दूरी बना रहा है।

इसके जवाब में सुलिवन ने कहाः मैं इस बात को मज़बूती से ख़ारिज करता हूं कि अमरीका और कनाडा के बीच कोई मतभेद है। जो आरोप कनाडा ने लगाए हैं, उसे लेकर हमें चिंता है और हम चाहेंगे कि इस जांच को आगे बढ़ाया जाए और अपराधियों को ज़िम्मेदार ठहराया जाए।