“अगले कुछ दिनों में अंजू और मैं औपचारिक तरीक़े से मंगनी कर लेंगे और फिर दस-बारह दिन बाद वह वापस भारत चली जाएंगी. इसके बाद वो दोबारा शादी के लिए पाकिस्तान आएंगी. यह मेरा और अंजू का निजी जीवन है, हम नहीं चाहते कि इसमें कोई हस्तक्षेप करे. हम मीडिया से भी दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं.”
यह कहना है पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा राज्य के ज़िला दीर बाला के निवासी 29 साल के नसरुल्लाह का जिनका कुछ साल पहले भारत के उत्तर प्रदेश की एक महिला अंजू से सोशल मीडिया के ज़रिए संपर्क हुआ जो समय के साथ प्यार में बदल गया.
इस संबंध ने इतना गहरा रूप ले लिया कि हाल ही में अंजू नसरुल्लाह के साथ अपने संबंध को औपचारिक रिश्ते में बदलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गईं.
इस समय अंजू दीर बाला में नसरुल्लाह के घर में रह रही हैं. दीर बाला के डीपीओ (डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफ़िसर) मोहम्मद मुश्ताक़ ने बीबीसी से बात करते हुए अंजू की वहां मौजूदगी की पुष्टि की है.
यह कहानी हाल ही में पाकिस्तान की एक महिला सीमा हैदर और नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा की ‘लव स्टोरी’ से मिलती-जुलती है. हालांकि अंजू वीज़ा लेकर क़ानूनी तरीक़े से पाकिस्तान आई हैं. वीज़ा के लिए दोनों को दो साल का इंतज़ार करना पड़ा.
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पिछले सप्ताह अपने चार बच्चों के साथ आवैध तरीक़े से भारत पहुंची थीं. उनकी सचिन मीणा से पबजी मोबाइल गेम खेलने के दौरान जान पहचान हुई थी जो कुछ समय बाद प्रेम में बदल गया था.
उन्होंने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया, “अब मैं उनसे प्यार करती हूं और उनके लिए अपना देश छोड़ कर यहां आई हूं.”
NASRULLAH
पाकिस्तान और भारत के नागरिकों के बीच इस तरह की प्रेम कहानियां नई नहीं हैं लेकिन दोनों देशों में संबंध तनावपूर्ण होने के कारण अब दोनों देश एक-दूसरे के नागरिकों को कम से कम वीज़ा देते हैं.
अंजू के लिए भी पाकिस्तान का वीज़ा लेना आसान नहीं था. विशेषकर दीर बाला तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान की दूरदराज़ का एक ज़िला है. इस ज़िले की एक सीमा अफ़ग़ानिस्तान से मिलती है.
आमतौर पर दोनों देश एक-दूसरे के नागरिकों को वीज़ा देते हुए बहुत कम शहरों तक जाने की अनुमति देते हैं.
तो आख़िर अंजू और नसरुल्लाह की यह कहानी कैसे शुरू हुई और अंजू को पाकिस्तान का वीज़ा कैसे मिला और दीर बाला ज़िला जाने की अनुमति कैसे मिली?
AajTak
@aajtak
सीमा हैदर के बाद अब भारत की अंजू चर्चा में है जो अपने फेसबुक प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई है. वीजा लेकर अंजू प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा गई है. अंजू यूपी के कैलोर की रहने वाली है और पाकिस्तान में रहने वाला नसरुल्लाह पेशे से एक मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव है.
नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान पहुंची अलवर की अंजू, सीमा हैदर जैसी है कहानी। पति को कह कर गई थी जयपुर घूमने जा रही हूं। @8PMnoCM@Rajsthanikaka pic.twitter.com/jd7ubf7Dd4
— Anchal Gupta (@AnchalGupta45) July 23, 2023
वीज़ा लेने में दो साल लग गए
नसरुल्लाह ने बीबीसी से कहा कि कुछ साल पहले फ़ेसबुक के ज़रिए उनका संपर्क भारत की अंजू से हुआ था.
मूल रूप से उत्तर प्रदेश की अंजू एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं. उनके अनुरोध पर उनकी निजी जानकारी को संक्षेप में बताया जा रहा है.
जब बीबीसी ने अंजू से बात करने का अनुरोध किया तो नसरुल्लाह ने बीबीसी को बताया कि अंजू इस समय मीडिया से बात नहीं करना चाहतीं.
नसरुल्लाह कहते हैं, “पहले यह संपर्क दोस्ती और फिर प्यार में बदल गया, जिसके बाद हम दोनों ने साथ में जीवन बिताने का फ़ैसला किया.”
नसरुल्लाह के अनुसार, उनके परिजन इस फ़ैसले में उनके साथ हैं.
उन्होंने कहा, “दोनों में तय हुआ कि अंजू पाकिस्तान का दौरा करेंगी, यहां आकर मेरे परिवार से मिलेंगी और हम पाकिस्तान में मंगनी करेंगे, जिसके कुछ समय बाद हम शादी कर लेंगे.”
लेकिन इस दौरे को संभव बनाना दोनों के लिए आसान नहीं था. सीमा क्षेत्र की समस्या के अलावा एक रुकावट दोनों देशों के बीच बीते सालों के तनावपूर्ण संबंध भी थे.
नसरुल्लाह का कहना है कि अंजू के लिए पाकिस्तान का वीज़ा लेना बहुत मुश्किल था.
वो कहते हैं, “हमारी नीयत साफ़ थी जिसकी वजह से हम दोनों ने बिल्कुल हिम्मत नहीं हारी.”
PUBG वाला प्यार आजकल खूब परवान चढ़ रहा है। पाकिस्तान की सीमा हैदर भारत आई तो, हिंदुस्तान की अंजू इसी प्यार के लिए पाकिस्तान पहुंच गई। खबर है कि अपने प्रेमी से मिलने के लिए राजस्थान की रहने वाली अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के नसरुल्लाह के पास पहुंच गई है। pic.twitter.com/UKXvOFxlu0
— Vinod Kumar Mishra (@vinod9live) July 23, 2023