खेल

भारत की लवलीना बोरगोहेन का एशियन गेम्स में 75 किलोग्राम भार वर्ग की मुक्केबाज़ी स्पर्धा में सिल्वर मैडल पक्का

भारत की लवलीना बोरगोहेन एशियन गेम्स में 75 किलोग्राम भार वर्ग की मुक्केबाज़ी स्पर्धा के फ़ाइनल में पहुंच गई हैं.

इसी के साथ उन्होंने कम से कम रजत पदक सुनिश्चित कर लिया है. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला मुक्केबाज़ हैं.

लवलीना ने 75 किलोग्राम भार वर्ग के सेमी-फ़ाइनल मुकाबले में थाइलैंड की बैसन मनीकों को हराया.

इस जीत के साथ लवलीना ने पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए भी क्वॉलिफ़ाई कर लिया है.

वहीं, भारत की मुक्केबाज़ प्रीति पवार 54 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा में कांस्य पदक जीती हैं.

SAI Media
@Media_SAI
Lovely game by LOVLINA 💥🥊

🇮🇳’s Boxer
@LovlinaBorgohai
conquers her semifinal bout and marches into the 75kg FINAL 🤩🔥

Despite a tough match, our champ not only won the bout but also bagged the #Paris2024 Olympics quote in Boxing💯👍🏻

Many Congratulations!