देश

भारत के एक तिहाई युवा बेरोज़गारी का शिकार : रिपोर्ट

भारत के एक तिहाई युवा बेरोज़गारी का शिकार हो चुके हैं।

एनएसएसओ की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार भारत के लगभग एक तिहाई युवाओं के पास न तो रोज़गार है और न ही उनके पास शिक्षा है।

भारत सरकार की इस संस्था की रिपोर्ट के अनुसार देश में 15 से 29 वर्ष के आयुवर्ग में शामिल हर तीन भारतीय युवाओं में से एक रोज़गार, शिक्षा या प्रशिक्षण से दूर है। अगर इस संबन्ध में महिलाओं के बारे में बात की जाए तो यह आंकड़ा अधिक बढ़ा हुआ दिखाई देगा।

इस आयुवर्ग में शामिल 50 प्रतिशत से अधिक भारतीय महिलाएं न तो नौकरी करती हैं और न ही पढ़ती हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि दो लाख 76 हज़ार घरों में कराए गए सर्वेक्षण का उद्देश्य, संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत विकास के लक्ष्यों के राष्ट्रीय संकेतकों पर राष्ट्रीय डेटा जुटाना था।

इससे पहले एनएसएसओ की ही रिपोर्ट एक रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत में बेरोज़गारी पिछले 45 वर्षों में उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। इन आंकड़ों में ग्रामीण और शहरी इलाक़ों में अंतर पाया जाता है।