विशेष

भारत के मूलनिवासी ऐसा कौन सा काम करें जिसकी वजह से मणिपुर के जैसी घटना कभी भविष्य में ना हो पाए, जानिए-बता रहे हैं सरदार मेघराज सिंह!

Meghraj Singh
===========
भारत के मूलनिवासी ऐसा कौन सा काम करें जिसकी वजह से मणिपुर के जैसी घटना कभी भविष्य में ना हो पाए ।
आओ जानिए—-
भारत के अंदर जब तक ब्राह्मणो का राज रहेगा तब तक अनेकों प्रकार की घटनाएँ होती रहेंगी जैसे की —
भारत में दंगे लगातार होते रहेंगे ।
भारत में भुखमरी बढ़ती जाएगी ।
भारत मे बेरोज़गारी कभी ख़त्म नहीं होगी ।
ब्राह्मणो के राज में ब्राह्मण कभी सुकून से नहीं जी पाएंगे ।
ब्राह्मणों के राज में भारत के मूलनिवासी भी सुकून से नहीं जी पाएंगे ।
ब्राह्मणो के राज में ब्राह्मण भारत के मूल निवासियों का छीनकर खाते रहेंगे ।
भारत के मूलनिवासी आरक्षण के नाम पर ब्राह्मणो से हमेशा ही मानते ही रह जाएंगे ।
भारत के मूलनिवासियों को ब्राह्मणो के राज मे कभी भी सही रास्ता नहीं मिल पाएगा ।
भारत के मूलनिवासियों को ब्राह्मणो के राज मे कभी भी आज़ादी नहीं मिल पाएंगी ।
अगर भारत के मूलनिवासी राज क़ायम करेंगे तब ही मणिपुर की जैसी घटनाएँ भविष्य में कभी नहीं हो पाएंगे ।
भारत के मुलनिवासियों का राज मे भारत अनेकों प्रकार की सुविधा मिलेगी जैसे कि—-
भारत ने कभी दंगे नहीं हो पाएंगे ।
भारत से भुखमरी ख़त्म हो जाएगी ।
भारत से बेरोज़गारी ख़त्म हो जाएगी ।
मूलनिवासियो के राज में ब्राह्मण भी सुकून से जी पाएंगे ।
मूलनिवासियों के राज में मूलनिवासी भी सुकून से जी पाएंगे ।
मूलनिवासियों के राज में ब्राह्मणों को 15 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा ताकि वह सुकून से ज़िंदगी जी पाएँ।
मुलनिवासियों के राज में मुलनिवासियों को भी आरक्षण दिया जाएगा ताकि वह भी क़ामयाब होकर सुकून की ज़िंदगी जी पाएँ ।
मूलनिवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बातें —-
जिन मूलनिवासियों के अंदर झूठ और बेईमानी होगी वह कभी भी राज़ नहीं कर पाएंगे ।
जिन मूलनिवासियों के अंदर थोड़ा झूठ होगा थोड़ा सच होगा वह कभी भी राज की तरफ़ फ़ोकस नहीं कर पाएंगे ।
जिन मुलनिवासियों के अंदर सच्चाई और ईमानदारी होगी वहीं राज की तरफ़ फ़ोकस कर पाएंगे ।
अगर पुरे भारत की मूलनिवासी सच्चाई और ईमानदारी को अपनाएंगे तब भी वह सर्दियों सदियों तक राज कर पाएंगे ।
नोट —जो भारत के मूलनिवासी जिदें होंगे वही सच को सचमुच अपनाकर राज की तरफ़ क़दम बढ़ाएंगे तभी मणिपुर की जैसी घटनाएँ हमेशा के लिए भारत के अंदर से समाप्त हो जाएंगे ।
वॉट्सऐप नंबर+13474754233
(सतयुगी किंग M S Khalsa)

Meghraj Singh
===============
मेरे जीवन की कुछ दिलचस्प और सच्ची कहानियां नंबर 26—
मेरा जीवन अमेरिका में बहुत ही अच्छा चल रहा था मेरा यहाँ काम भी बहुत अच्छा है पैसे भी ठीक बन रहे हैं और मैं तो यहाँ पर बादशाह की ज़िंदगी जी रहा हूँ मेरा जीवन बहुत ही आराम से चल रहा था एक दिन अचानक मैं जब सुबह नाश्ता करके कुर्सी पर बैठा था तो अचानक मेरे मन में ख्याल आने लगे ।
मेरे मन में अनेक प्रकार के ख्याल आने लगे हैं जैसे कि —
जिस समाज में मैं पैदा हुआ मैंने उस समाज के मेने लिए क्या किया ।
जिस समाज में मेरा जनम हुआ है उसको ग़ुलामी से बाहर निकालने के लिए मैंने क्या किया ।
जिस समाज मे मेने 20 साल तक भोजन खाया उस समाज की भुखमरी को मिटाने के लिए मैंने अब तक क्या किया ।
ऐसी उलझनों में मन उलझ रहा था तो मैंने सोचा कि आज से मै अपने आप से यह वादा करता हूँ कि आज के बाद मैं भारत के बहुजन समाज के लिए दिन रात मेहनत करके बहुजन समाज को ग़ुलामी के गटर से आज़ाद कराने का काम लागातार करूँगा और उन को किसी ना किसी तरीक़े से फ़ायदा पहुँचाने का काम करूँगा यह तक़रीबन जून के महीने 2017 की बात है ।
उसके बाद मैंने सच को पूरे दम से पूरी ईमानदारी से फैलाना शुरू कर दिया था और बहुजन समाज के लिए क्या पूरे विश्व के लोगो के लिए ही सच्चाई का काम करना शुरू कर दिया था कुछ दिन के बाद मेरे अंदर से लालच छल कपट नफ़रत अहंकार तिरसनाए यह सब ख़त्म हो गए थे ।
और मै रेडियो पर लगातार काम करता रहा एक प्रोग्राम चल रहा था रेडियो पर उस प्रोग्राम में दविंदर सिंह डॉक्टर हरप्रीत को से बात कर रहा था डॉक्टर हरप्रीत कौर ने बताया कि उन्होंने दो किताबें सिख सिकलीगरो के बारे मे लिखी है जो उनके पास है ।
मैंने दविंदर सिंह से फ़ोन नंबर लेकर डॉक्टर हरप्रीत कौर से एक दिन बात करी बात करते करते काफ़ी समय हो गया था तक़रीबन एक घंटा हमारी बात चली और एक घंटे के बाद डॉक्टर हरप्रीत कौर मुझसे कहने लगी कि मैं एक नई किताब लिख रही हूँ उस मे मुझे आपकी तरफ़ एक सलाह चाहिए ।
मैंने उसको बोला मैं तो किताब भी नहीं लिखना जानता और कुछ भी लिखना नहीं जानता फिर भी आप मुझे ऐसा क्यों बोल रही हो थी उसके बाद उन्होंने मेरे ख्याल से 2020 में एक नई किताब लिखी थी जिसमें उन्होंने मेरी सलाह ली थी और मेरे आर्टिकल को उन्होंने अपने बुक में लिखा था उसके बाद मैंने खुद की किताब लिखने के बारे में सोचा और सोचकर किताब लिखनी शुरू कर दी यह मेरी पहली किताब है मेरी जो मार्केट में भी मौजूद है उस किताब का नाम है # क्या सिख हिन्दू है जानिए सच क्या है # इस किताब बामसेफ के प्रोग्राम में नागपुर वामन मेश्राम ने ही विमोचन किया था ।
2018 में किसी कारण से वामन मेश्राम के साथ हमारी दोस्ती टूट गई थी जिसकी वजह से वह अलग हो गए और हम अलग हो गए उसके बाद में मैंने 2019 में वायस वोफ मानवता न्यूज़ चैनल शुरू किया वायस वोफ मानवता न्यूज़ चैनल मैंने क्यों शुरू किया है इसके पीछे क्या कारण है इस बात को मैं अगले भाग में बताऊँगा —
वॉट्सऐप नंबर+13474754233
(सतयुगी किंग M S Khalsa)

 

डिस्क्लेमर : लेखक के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है