देश

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले हफ़्ते लगभग 571 मिलियन डॉलर की कमी आई है. जबकि पिछले पांच हफ़्तों से विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हो रही थी.

शुक्रवार को जारी हुए आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 16 दिसंबर को ख़त्म हुए हफ़्ते में गिरकर 563.499 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

इससे पिछले हफ़्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.91 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी जिससे ये 564.06 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. अक्टूबर 2021में भारत का मुद्रा भंडर अपने सबसे ऊंचे स्तर 645 अरब डॉलर पर था.

विदेशी मुद्रा भंडार कम होने की वजह ये है कि डॉलर के मुक़ाबले गिरते रुपये को बचाने के लिए आरबीआई ने मुद्रा भंडार का इस्तेमाल किया था.

रुपये की कीमत डॉलर के मुक़ाबले लगातार गिर रही है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक फिलहाल रुपये की कीमत 82.76 रुपये है.

हालांकि, इससे पहले कीमत 82.81 रुपये थी जिसमें अभी थोड़ा सुधार हुआ है.