देश

भारत में बेरोज़गारी की दर दिसंबर में बढ़कर 8.30 फ़ीसदी हुई, पिछले 16 महीनों में ये बेरोज़गारी का रिकॉर्ड है!

सेंटर फॉर मॉनटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बेरोज़गारी की दर दिसंबर में बढ़कर 8.30 फ़ीसदी हो गई है.

सीएमआईई का कहना है कि पिछले 16 महीनों में ये बेरोज़गारी का रिकॉर्ड है. पिछले महीने देश में बेरोज़गारी की दर आठ फ़ीसदी थी.

शहरी बेरोज़गारी की दर पिछले महीने 8.96 फ़ीसदी थी जो दिसंबर में बढ़कर 10.09 फ़ीसदी हो गई है. हालांकि ग्रामीण बेरोज़गारी की दर में इस बीच कमी ज़रूरत दर्ज की गई है.

पिछले महीने ग्रामीण बेरोज़गारी की दर 7.55 फ़ीसदी थी जो दिसंबर में गिरकर 7.44 फ़ीसदी हो गई है.

सीएमआईई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास का कहना है कि बेरोज़गारी दर के आंकड़ें उतने बुरे भी नहीं हैं जितने दिखाई दे रहे हैं क्योंकि श्रमिकों की भागीदारी की दर दिसंबर में 40.48 फ़ीसदी बढ़ी है और पिछले 12 महीनों का ये रिकॉर्ड स्तर पर है.

उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि दिसंबर में रोज़गार दर 37.1 फ़ीसदी बढ़ा है. इस साल जनवरी के बाद का ये रिकॉर्ड स्तर है.”

2014:
Ambani’s wealth – $23 Billion
Adani’s wealth – $7 Billion

2019:
Ambani’s wealth – $51 B
Adani’s wealth – $15 B

2022:
Ambani’s wealth – $90 B
Adani’s wealth – peaked at $155 B & currently around $115 B.

Randeep Singh Surjewala
@rssurjewala
साल दर साल
हाल बदहाल !

👉कुल कर्ज
2014- ₹56 Lakh Cr
2022- ₹139 Lakh Cr

👉व्यापार घाटा
2014- $135 bn
2022- $190 bn

👉प्रति व्यक्ति कर्ज
2014- ₹ 44,348
2022- ₹ 1,01,048

👉रूपया
2014- 59/$
2022- 82/$

👉बेरोजगारी
2014- 4.7%
2022- 7.8%

👉रसोई गैस
2014- ₹410
2022- ₹1053