देश

#भारत_जोड़ो_यात्रा का समापन 30 जनवरी को #श्रीनगर में होगा, मल्लिकार्जुन #खरगे ने समापन में आने के लिए 21 राजनीतिक दलों को न्योता भेजा!

कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को कश्मीर के श्रीनगर में होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने श्रीनगर में ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के समापन के लिए 21 राजनीतिक दलों को न्योता भेजा है।


रंजीता झा डडवाल Ranjeeta Jha Dadwal
@ranjeetadadwal

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 21 लाइक माइंडेड पार्टियों को पत्र लिखकर 30 जनवरी श्रीनगर में “भारत जोड़ो यात्रा समापन”पर आने का निमंत्रण दिया …

मल्लिकार्जुन खरगे ने इन दलों के प्रमुखों को लिखे पत्र में यह भी कहा कि उनकी उपस्थिति से यात्रा के सत्य, करुणा और अहिंसा रूपी संदेश को मजबूती मिलेगी। खरगे ने कहा कि मैं आप लोगों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करता हूं कि श्रीनगर में 30 जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह में शामिल हों। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने घृणा और हिंसा की विचारधारा के खिलाफ अपने अथक संघर्ष में इसी दिन अपना जीवन खोया था।

उन्होंने कहा कि जब हमारा देश संकट का सामना कर रहा है, लोगों के मुद्दों से व्यवस्थित ढंग से ध्यान भटकाया जा रहा है, तो यह यात्रा एक ताकतवर आवाज के रूप में सामने आई है। मैं आशा करता हूं कि आप लोग उपस्थित होंगे और इस संदेश को मजबूती देंगे।

‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी और अब पंजाब पहुंची है। पंजाब के बाद यात्रा हिमाचल प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर जाएगी। श्रीनगर में 30 जनवरी को इस यात्रा का समापन होगा।