देश

#भारत_जोड़ो_यात्रा के दौरान हुई फ़ोटो प्रदर्शनी, #गांधी परिवार के त्याग को किया रेखांकित: #राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी, जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो*

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई फोटो प्रदर्शनी गांधी परिवार के त्याग को किया रेखांकित,शहीद हुए भारत जोड़ो यात्रियों को दिया श्रद्धांजलि
_______

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष में बांदीकुई विधानसभा के श्यालावास गांव में पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी जी, राजीव गांधी जी के त्याग में जीवन को रेखांकित करते हुए फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मारे गए पद यात्रियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी के नाम से आयोजित फोटो प्रदर्शनी के संयोजक भवानी शंकर माली ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेसी वरिष्ठ नेता जयराम रमेश जी, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा जी, राहुल गांधी जी की यात्रा में साथ चलने वाले राष्ट्रीय यात्रीयों सहित प्रदेश यात्रियों ने प्रदर्शनी स्थल पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शहीद हुए यात्रियों गणेशन पोनरामन तथा कृष्ण कुमार पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी की सभी वरिष्ठ कांग्रेसी जनों ने तारीफ की। फोटो प्रदर्शनी को लगभग दस हजार से अधिक लोगों ने अवलोकन किया हैं,

कार्यक्रम संयोजक भवानी शंकर माली ने बताया कि प्रदर्शनी में राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी के राजीव गांधी जी तथा इंदिरा गांधी जी के साथ विशेषण तथा पाकिस्तान विजय, चीते के साथ इंदिरा गांधी की तस्वीर , राजीव गांधी जी द्वारा बालक राहुल गांधी जी को अपने सीने से लगा लेना सहित कई तस्वीरें दर्शकों में कुतूहल का विषय बना रहा तथा गांधी परिवार के त्याग की तस्वीर ने लोगों के मन में गहरी संवेदनाओं को उद्वेलित कर दिया।
अत्यधिक भीड़ तथा व्यस्तता के कारण राहुल गांधी जी तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए लेकिन राष्ट्रीय नेताओं ने भवानी शंकर माली के इस प्रकार के कार्यों में भविष्य में हर प्रकार की मदद करने की पेशकश की है।

भवानी शंकर माली राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के सदस्य हैं तथा 2012 से लगातार राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर जयपुर में “एक शाम, राजीव गांधी के नाम” से देशभक्ति संगीत कार्यक्रम चला कर हैं इनकी गांधी परिवार के प्रति श्रद्धा भाव ने इन्हें हमेशा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के दिल में बसाया है।