देश

#भारत_जोड़ो_यात्रा बेरोज़गारी, महंगाई, डर और नफरत के ख़िलाफ़ है : राहुल गांधी

राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार को दिल्ली पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील के बीच राहुल की यात्रा ने राजधानी में प्रवेश किया है.

‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने 107 दिनों में लगभग तीन हज़ार किलोमीटर का सफर पूरा किया है. यात्रा ने 108वें दिन दिल्ली में प्रवेश किया. राहुल के साथ बड़ी तादाद में लोग चल रहे हैं.

राजधानी पहुंचने पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा, “वे नफ़रत फैलाते हैं, हम प्यार बांटते हैं, हम सभी भारतीयों को गले लगाते हैं.”

उन्होंने कहा, ”मैं जब कन्याकुमारी से चला तब मुझे एक बात पता चली कि इस देश में नफ़रत नहीं है, इस देश में सिर्फ मोहब्बत है.”

”नफ़रत सिर्फ मीडिया वाले दिखाते हैं. इस यात्रा में हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई सभी धर्मों के लोग साथ चल रहे हैं. अमीर, गरीब, किसान, मज़दूर सब चल रहे हैं. इस यात्रा के अंदर एक हिन्दुस्तान है.”

‘भारत जोड़ो यात्रा’ बेरोज़गारी, महंगाई, डर और नफरत के ख़िलाफ़: राहुल गांधी
देश के दक्षिणी छोर से राजधानी तक का लंबा पैदल सफर तय करके दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा, “भारत जोड़ो यात्रा बेरोज़गारी, महंगाई, डर और नफरत के खिलाफ है. लेकिन केंद्र सरकार की सारी नीतियां डर फैलाने के लिए हैं. ये चाहते हैं कि किसान, मज़दूर, युवा सभी के दिलों में डर हो.”

पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ”उनकी यात्रा का मकसद नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है. मैंने ये बात आरएसएस और बीजेपी के लोगों को बताई है. बीजेपी नफरत फैलाती है और हम प्यार बांटते हैं”

‘बीजेपी यात्राएं निकाल रही है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ हमें चिट्ठी भेज रहे हैं’
दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी ने गुजरात में नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा का ज़िक्र करते हुए कहा, ”बीजेपी अलग-अलग राज्यों में यात्राएं निकाल रही है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ हमें चिट्ठी भेज रहे हैं.”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल को पत्र लिखकर ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने को कहा था. इसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने कहा था कि बीजेपी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से घबरा गई है और इसे रोकना चाहती है.

मांडविया पर जयराम रमेश का वार
मांडविया की इस अपील पर सीनियर कांग्रेस नेता रमेश ने कहा था कि बीजेपी की ओर से लगातार यात्रा को नाकाम करने की कोशिशों के बावजूद उन्हें जनता का ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है.

जयराम ने कहा, ”मैंने कई ग्रामीणों से बात की. पता चला कि जो लोग यहां से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे उनके घरों की बिजली काट दी गई.”

उन्होंने कहा कि ‘यात्रा में शामिल हर व्यक्ति का टीकाकरण हुआ है. हर यात्री को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगाई जा चुकी है. यात्रा में शामिल कुछ लोग बूस्टर डोज भी ले चुके हैं.’

जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ”भारत जोड़ो यात्रा के 108वें दिन हम दिल्ली पहुंच रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से वहां हलचल और बेचैनी बढ़ी हुई है, लेकिन, राहुल गांधी की यह बात याद रहनी चाहिए – कोई भी शक्ति इस यात्रा को नहीं रोक सकती.”


श्रीनगर तक जाएगी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा को शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर से शुरू किया गया जो लाल क़िले तक जाएगी.

राहुल गांधी ने हरियाणा के फरीदाबाद से दिल्ली में प्रवेश किया. दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए बदरपुर बॉर्डर पहुंचे. कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी भी वहां मौजूद थे.

पार्टी के वरिष्ठ नेता जैसे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, कुमारी सेल्जा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, शक्तिसिंह गोहिल भी यात्रा में शामिल हुए.

7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से रवाना हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक नौ राज्यों से होकर गुज़र चुकी है. इस दौरान राहुल गांधी और उनके साथ पूरे समय चलने वाले पदयात्री 3000 किलोमीटर से ज़्यादा का पैदल सफर तय कर चुके हैं.

भारत जोड़ो यात्रा के पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी की ये पदयात्रा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक जाने वाली है, जिसके लिए उन्हें अभी 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर और तय करना है.