देश

#भारत_जोड़ो_यात्रा में #कोरोना नियमों का ध्यान देने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी पर कांग्रेस ने किया सवाल…अब आप क्रोनोलॉजी समझिए’

भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना नियमों का ध्यान देने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी पर कांग्रेस ने सवाल किया है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस की यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री चिट्ठी और पीएम मोदी की समीक्षा बैठक के समय पर शंका जाहिर की है.

कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ”चीन में कोरोना के मामले बढ़ाने वाले ओमिक्रॉन सबवैरिएंट बीएफ.7 के चार मामले गुजरात और ओडिशा में मिले. ये मामले जुलाई, सितंबर और नवंबर में पाए गए.”

उन्होंने कहा, ”स्वास्थ्य मंत्री राहुल गांधी को पत्र कल लिखा. पीएम आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा एक दिन बाद दिल्ली में प्रवेश करेगी. अब आप क्रोनोलॉजी समझिए.”

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कोविड नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया था.

उन्होंने कोविड नियमों का पालन ना करने की स्थिति में यात्रा को निलंबित करने की सलाह दी थी.

पत्र में लिखा था, ”राजस्थान के सांसदों पी.पी. चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल ने एक पत्र के ज़रिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से फैल रही कोविड महामारी को लेकर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने कोविड से राजस्थान और देश को बचाने के संदर्भ में अनुरोध किया है.”

लेकिन, कांग्रेस ने इस सलाह को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा था कि क्या पीएम ने गुजरात चुनाव में कोविड दिशानिर्देशों का पालन किया था.

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना की स्थिति और देश की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी की थी. आज पीएम मोदी भी दोपहर में एक समीक्षा बैठक करने वाले हैं.