देश

#भारत_जोड़ो_यात्रा में #कोरोना नियमों का पालन हो या फिर यात्रा को निलंबित किया जाए : मोदी सरकार

मोदी सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में लोगों की भारी भीड़ पर चिंता जताते हुए यात्रा में शामिल लोगों से कोविड नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखकर कोविड नियमों का पालन करने या फिर यात्रा को निलंबित करने के लिए कहा है।

मोदी सरकार के इस अनुरोध पर कांग्रेसी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है और इसे देश में यात्रा की बढ़ती लोक्रप्रियता के ख़िलाफ़ एक साज़िश क़रार दिया है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने एक बुधवार की सुबह एक प्रेस कांफ़्रेंस में पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और ख़ुद सरकार किसी तरह के कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, और न ही सरकार ने अभी तक इसके लिए कोई दिशा निर्देश जारी किए हैं, फिर किस आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत जोड़ो यात्रा को निशाना बना रहे हैं।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना था कि मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि क्या पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव में कोविड दिशा निर्देशों का पालन किया? मुझे लगता है कि मनसुख मांडविया को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पसंद नहीं है, लेकिन लोग इसे पसंद कर रहे हैं और इससे जुड़ रहे हैं। मांडविया को लोगों का ध्यान भटकाने की ज़िम्मेदारी दी गई है।