देश

भीम आर्मी के चन्द्रशेखर ने मुसलमानों के बारे में दिया बड़ा बयान,कहा मुसलमान हमारा खून है,2019 के लिए किया ऐलान?

नई दिल्ली: दलित वर्ग में उभरकर सामने आए दलित युवा नोजवान चन्द्रशेखर आज़ाद मनुवादी पॉलिसी के खिलाफ जमकर विरोध करते हुए नज़र आरहे हैं,दलितों पर सदियों से चले आरहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे हैं,राजनीतिक विचारधारा के बारे में बात करते हुए चन्द्रशेखर ने कहा कि भाजपा हमारी पार्टी नही होसकती है,बसपा ही हमारी पार्टी ह।

भीम आर्मी के नेता ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बाबा साहेब का वह सपना पूरा होने जा रहा है जिसमें अबकी बार बसपा ही केंद्र की सत्ता में पहुंचेगी. चंद्रशेखर ने कहा कि मुस्लिम और हमारा एक खून है अबकी बार हम सब एक होकर काम करेंगे।

बता दें कि चंद्रशेखर सहारनपुर मे बीते साल हुई जातीय हिंसा के बाद शनिवार को पहली बार शब्बीरपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि उनके अपने परिवार से मिलने के लिए उन्हें दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है और अबकी बार हम मेहनतकश लोग अपना हक लेकर ही रहेंगे. चंद्रशेखर ने कहा कि अब 15 प्रतिशत दिल्ली पर नहीं होंगे.

चंद्रशेखर ने कहा कि बहुजन समाज (दलित समाज) व मुस्लिमों का भला तभी हो सकता है जब उनके कब्जे में पूरी दिल्ली होगी. शब्बीरपुर पहुंच कर वे भावुक भी हो गए, उन्होंने एलआईयू व पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें शब्बीरपुर आने से रोका जा रहा था, लेकिन किसी की ताकत नहीं है कि वह चंद्रशेखर को शब्बीरपुर आने से रोक दे।

इससे पहले भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर के गांव शब्बीरपुर पहुंचने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस आनन फानन में शब्बीरपुर गांव पहुंची और घंटों तक वहीं रही. शब्बीरपुर के ग्रामीणों ने भीम आर्मी के संस्थापक का उनके गांव में कोई कार्यक्रम न होने का भरोसा दिलाया, इसके बाद पुलिस लौट गई. पुलिस के लौटने के बाद शाम को चंद्रशेखर शब्बीरपुर पहुंचे और कार्यक्रम को संबोधित किया।

इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचते ही चंद्रशेखर ने गांव की वृद्ध महिलाओं के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर शामली भीम आर्मी जिलाध्यक्ष नीटू, कमल वालिया, दीपक बौद्ध, संजय बौद्ध, प्रवीण बौद्ध, रोकी बौद्ध, महक सिंह, पुष्पेंद्र राज, शिवराज, निर्भय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही।