देश

भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा कुशलगढ़ के द्वारा उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ के नाम से ज़िला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन !वीडियो!: धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा कुशलगढ़ के द्वारा उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ के नाम से जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागदा बडी अध्यापक कालुसिंह जी डिंडोर का स्थानांतरण आदेश रोकने के लिए और उसमें बताया गया कि एक माह पहले भी यहां से अध्यापक मुकेश जी बारिया का ट्रांसफर किया गया था उसके बाद यह नागदा बडी विद्यालय से दूसरा ट्रांसफर यहां के छात्र छात्राओं के साथ राज्य सरकार व शासन प्रशासन के द्वारा सौतेला व्यवहार, किया जा रहा है ऐसे में छात्र छात्राओं व स्थानीय लोगों मैं आक्रोश होने से किसी भी प्रकार का कदम उठाया जा सकता है इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी और दिनांक 3/11/2022 तक आदेश निरस्त किया जाएं और रिक्त पदों को भरा जाए इस मौके पर भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा कुशलगढ़ विधानसभा अध्यक्ष देवचदं मईडा, मण्डल अध्यक्ष विश्वनाथ मईडा, महिपाल डामोर, प्रीतेश डामोर, धर्मेश भूरिया, राहुल डिंडोर, अमरसिंह वसुनिया, अनिल चरण मईडा, कालुसिंह अड़, आदि मौजूद रहे।