भोपाल:मध्यप्रेदश की राजधानी भोपाल शहर के तलैया थाना क्षेत्र, वीआईपी रोड़ स्थित अखाड़े वाली मस्ज़िद में गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोद कर मुअज्जिन की हत्या कर दी। मृतक मुअज्जिन निसार अहमद मौलवी मस्जिद की देख रेख का काम कर रहे थे। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां मुअज्जिन की मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही तलैया थाना क्षेत्र में तनाव कि स्थिती बन गई। तनाव को देखते हुए पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों में सर्तकता बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक मुअज्जिन निसार अहमद मौलवी (70) मस्ज़िद के देखरेख और नमाज अदा करने का काम करते थे। गुरुवार की सुबह अज्ञात हमलावरों ने अखाड़ा वाली मस्जिद के रेत घाट पर इमाम की हत्या कर दी। पुलिस अभी मृतक के परिजनों और आस-पास के लोगों से पुछताछ कर रही है।
छह साल से अज़ान देने का काम करते थे मुअज्जिन
हत्या के बाद अखाड़ा वाली मस्जिद के आस-पास के लोगों ने बताया कि मुअज्जिन निसार अहमद मौलवी करीब 6 साल से अज़ान देने का काम करते थे। पहले कोई ऐसा विवाद नहीं हुआ था जिससे हमलावरों ने इमाम की हत्या कर दी। हालांकि इमाम के परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई रंजिश नहीं था फिर भी हमलावरों ने उन्हें क्यों मारा ये नहीं पता।
हमलावरों ने चाकू से की हत्या
पुलिस के मुताबिक इमाम की हत्या चाकू से गोद कर की गई है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के मामले का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने मृतक की सूचना मिलते ही चारों तरफ नाका बंदी भी कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजामात किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी, क्योंकि कुछ सुराग पुलिस को मिले है जिनसे पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार कर लेगी।
पुलिस ने बढाई सुरक्षा व्यवस्था
हत्या के बाद तलैया थाना क्षेत्र के चारों तरफ पुलिस ने नाका बंदी कर दी है। पुलिस ने आस पास के लोगों को समझाइस देते हुए कहा कि जल्दी ही हमलावरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मस्जिद में मुअज्जिन निसार अहमद मौलवी की हत्या के समय आरोपी ने कुछ सुराग छोड़े है उसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।